{"_id":"6961445bb31ffbc14e07806c","slug":"the-minister-in-charge-directed-to-deduct-one-days-salary-of-the-ae-of-the-irrigation-department-mau-news-c-295-1-svns1028-139089-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: प्रभारी मंत्री ने दिया सिंचाई विभाग के एई का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: प्रभारी मंत्री ने दिया सिंचाई विभाग के एई का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। साथ ही स्पष्टीकरण मांगा।
अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान उन्होंने सिंचाई की आवश्यकता के मद्दनेजर दिन में आपूर्ति बढ़ाने के लिए शासन में पत्राचार करने का निर्देश दिया।
विद्युत बिल सुधार में अभी भी 20 आवेदन समय सीमा के बाद पाए जाने पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता को इसे तत्काल निस्तारित करने को कहा। सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने सिल्ट सफाई के कार्यों का अवश्य निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान संबंधित विभाग के सहायक अभियंता के अनुपस्थित मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ ही सहायक अभियंता का एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रचार करने तथा किसानों को इनका लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता रामेश्वर दयाल ने बताया कि जनपद में कार्यरत केएलएसआर एजेंसी वर्तमान में कार्य नहीं कर रही है। प्रभारी मंत्री ने उसके खिलाफ शासन में पत्र लिखने को कहा।
स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के तहत निर्मित होने वाले व्यक्तिगत शौचालयों का भौतिक सत्यापन भी करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिया। गोशाला के लिए प्रत्येक ब्लॉक में जमीन चिह्नित कर शीघ्र प्रस्ताव भी भेजने को कहा।
सभी विकास खंडों में स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय, मधुबन विधायक रामविलास चौहान, देवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान उन्होंने सिंचाई की आवश्यकता के मद्दनेजर दिन में आपूर्ति बढ़ाने के लिए शासन में पत्राचार करने का निर्देश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्युत बिल सुधार में अभी भी 20 आवेदन समय सीमा के बाद पाए जाने पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता को इसे तत्काल निस्तारित करने को कहा। सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने सिल्ट सफाई के कार्यों का अवश्य निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान संबंधित विभाग के सहायक अभियंता के अनुपस्थित मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ ही सहायक अभियंता का एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रचार करने तथा किसानों को इनका लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता रामेश्वर दयाल ने बताया कि जनपद में कार्यरत केएलएसआर एजेंसी वर्तमान में कार्य नहीं कर रही है। प्रभारी मंत्री ने उसके खिलाफ शासन में पत्र लिखने को कहा।
स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के तहत निर्मित होने वाले व्यक्तिगत शौचालयों का भौतिक सत्यापन भी करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिया। गोशाला के लिए प्रत्येक ब्लॉक में जमीन चिह्नित कर शीघ्र प्रस्ताव भी भेजने को कहा।
सभी विकास खंडों में स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय, मधुबन विधायक रामविलास चौहान, देवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।