{"_id":"69614334b27a5a3822069e62","slug":"gotha-advanced-to-the-next-round-after-defeating-amila-by-10-runs-mau-news-c-295-1-svns1029-139069-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: अमिला को 10 रन से हराकर गाेठा अगले दाैर में पहुंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: अमिला को 10 रन से हराकर गाेठा अगले दाैर में पहुंचा
विज्ञापन
विज्ञापन
मुरादपुर गोठा में आयोजित स्व. रक्षा यादव स्मृति बाबा सैयद क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को आठवां मुकाबला खेला गया। जिसमें गोठा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमिला की टीम को 10 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर गोठा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोठा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से विकास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 40 रन बनाए। 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमिला की टीम गोठा के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने संघर्ष करती नजर आई और निर्धारित ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 100 रन ही बना सकी।
गोठा की टीम ने 10 रनों से मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले चरण में अपनी जगह सुनिश्चित की। प्रतियोगिता के आठवें मुकाबले में समाजसेवी चंदन उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मैच के दौरान अनिल चौहान की कमेंट्री ने दर्शकों में जोश भर दिया। इस अवसर पर मनोज यादव, अंकित यादव, बल्लू यादव, दिग्गविजय यादव, ऋतुरंजय यादव, सनोज, मनोज, शिशु उपस्थित रहे।
Trending Videos
टॉस जीतकर गोठा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोठा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से विकास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 40 रन बनाए। 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमिला की टीम गोठा के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने संघर्ष करती नजर आई और निर्धारित ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 100 रन ही बना सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोठा की टीम ने 10 रनों से मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले चरण में अपनी जगह सुनिश्चित की। प्रतियोगिता के आठवें मुकाबले में समाजसेवी चंदन उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मैच के दौरान अनिल चौहान की कमेंट्री ने दर्शकों में जोश भर दिया। इस अवसर पर मनोज यादव, अंकित यादव, बल्लू यादव, दिग्गविजय यादव, ऋतुरंजय यादव, सनोज, मनोज, शिशु उपस्थित रहे।