{"_id":"696144326ecb1ac4e301027b","slug":"the-real-strength-of-hindu-society-lies-in-its-unity-and-culture-surjeet-mau-news-c-295-1-svns1028-139092-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिंदू समाज की वास्तविक शक्ति उसकी एकता और संस्कार में निहित : सुरजीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिंदू समाज की वास्तविक शक्ति उसकी एकता और संस्कार में निहित : सुरजीत
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दोहरीघाट विकास खंड के गोठा में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सह प्रांत प्रचारक सुरजीत ने कहा कि हिंदू समाज की वास्तविक शक्ति उसकी एकता, संस्कार और संगठन में निहित है।
उन्होंने जोर दिया कि जब समाज संगठित होकर अपने सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करता है, तभी राष्ट्र सशक्त बनता है। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
विशिष्ट अतिथि कथावाचिका रागिनी मिश्रा ने कहा कि धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज को सही दिशा देने का माध्यम है। उन्होंने समझाया कि जब समाज धर्म और संस्कार के मार्ग पर चलता है, तब राष्ट्र स्वतः ही सुदृढ़ होता है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से आपसी सद्भाव, संयम और संस्कारों को जीवन में अपनाने की अपील की। संयोजक नवोदेश्वर राय रहे। संचालन आनंद राय ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीकांत पांडेय ने की। इस अवसर पर जिला प्रचारक आर्यम, विनोद वर्मा, पवन उपाध्याय, मयंक पांडेय, रामजनम गुप्ता आदि शामिल थे।
Trending Videos
उन्होंने जोर दिया कि जब समाज संगठित होकर अपने सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करता है, तभी राष्ट्र सशक्त बनता है। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशिष्ट अतिथि कथावाचिका रागिनी मिश्रा ने कहा कि धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज को सही दिशा देने का माध्यम है। उन्होंने समझाया कि जब समाज धर्म और संस्कार के मार्ग पर चलता है, तब राष्ट्र स्वतः ही सुदृढ़ होता है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से आपसी सद्भाव, संयम और संस्कारों को जीवन में अपनाने की अपील की। संयोजक नवोदेश्वर राय रहे। संचालन आनंद राय ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीकांत पांडेय ने की। इस अवसर पर जिला प्रचारक आर्यम, विनोद वर्मा, पवन उपाध्याय, मयंक पांडेय, रामजनम गुप्ता आदि शामिल थे।