{"_id":"6961436422e87f3122056c96","slug":"indara-defeated-mau-azad-2-1-in-the-football-competition-mau-news-c-295-1-svns1029-139081-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: फुटबॉल प्रतियोगिता में इंदारा ने मऊ आजाद को 2-1 से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: फुटबॉल प्रतियोगिता में इंदारा ने मऊ आजाद को 2-1 से हराया
विज्ञापन
इंदारा मेला मैदान पर आयोजित मास्टर नसीम मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में खेलते
विज्ञापन
मेला मैदान के प्रांगण में चल रहे मास्टर नसीम मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच इंदारा और मऊ आजाद के बीच खेला गया। जिसमें इंदारा की टीम ने 2-1 गोल से मऊ आजाद टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच इंदारा और मऊ आजाद के बीच खेला गया। जो काफी रोमांचकारी रहा। इंदारा टीम के जिशान ने पहले हाफ टाईम में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ में मऊ आजाद टीम के दानिश ने एक गोल मारकर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर आ कर खड़ा कर दिया। गोल के बाद शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इंदारा टीम के दानिश ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल कर अपनी टीम को 2-1 आगे कर दिया।
मैच की समाप्ती तक मऊ आजाद टीम ने कोई गोल नही सकी। जिससे इंदारा की टीम 2-1 से मैच जीत कर फाइनल में पहुंचीं। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि रंजना कुमारी ने किया। उन्हाेंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खेल के निर्णायक महताब आलम रहे।
कमेंट्री नसीम मल्लन और वसीम सेठ ने किया। इस अवसर मुख्य रूप से नासिर तुफैल, अशरफ, शहाबुद्दीन अंसारी, अतहर, रिंकू, सरफराज सेराज, मोजिब वसीम आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच इंदारा और मऊ आजाद के बीच खेला गया। जो काफी रोमांचकारी रहा। इंदारा टीम के जिशान ने पहले हाफ टाईम में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे हाफ में मऊ आजाद टीम के दानिश ने एक गोल मारकर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर आ कर खड़ा कर दिया। गोल के बाद शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इंदारा टीम के दानिश ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल कर अपनी टीम को 2-1 आगे कर दिया।
मैच की समाप्ती तक मऊ आजाद टीम ने कोई गोल नही सकी। जिससे इंदारा की टीम 2-1 से मैच जीत कर फाइनल में पहुंचीं। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि रंजना कुमारी ने किया। उन्हाेंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खेल के निर्णायक महताब आलम रहे।
कमेंट्री नसीम मल्लन और वसीम सेठ ने किया। इस अवसर मुख्य रूप से नासिर तुफैल, अशरफ, शहाबुद्दीन अंसारी, अतहर, रिंकू, सरफराज सेराज, मोजिब वसीम आदि मौजूद रहे।