{"_id":"69517dcb2bcb2c4e0d0bad57","slug":"army-personnel-accused-in-sameer-murder-case-arrested-from-delhi-mau-news-c-295-1-mau1002-138501-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: समीर हत्याकांड का आरोपी सैन्यकर्मी दिल्ली से गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: समीर हत्याकांड का आरोपी सैन्यकर्मी दिल्ली से गिरफ्तार
विज्ञापन
अविनाश सिंह उर्फ बिट्टू
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मधुबन/ रामपुर बेलौली, मऊ। बलिया के बेल्थरारोड निवासी समीर की हत्या में अभियुक्त डुमरी निवासी सैन्यकर्मी अविनाश सिंह उर्फ बिट्टू को मऊ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे ले आया गया। अविनाश के खिलाफ पहली बार छह दिसंबर को जानलेवा हमला, एससी एसटी सहित कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अविनाश सिंह उर्फ बिट्टू भारतीय सेना में कार्यरत है। वर्तमान में उसकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के गलवान घाटी में थी। 25 नवंबर को अविनाश सिंह के चचेरे भाई दुर्गेश सिंह का तिलक था, इसमें वो शामिल होने आया था। उसका रिश्तेदार राबिन सिंह भी बहन को लेकर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। आरोप है कि उसी रात रामपुर थाना क्षेत्र के मयारी गांव के पास बेल्थरारोड निवासी समीर उर्फ मंटू को किसी विवाद पर पीट पीटकर उन्होंने अधमरा कर दिया था। उपचार के दौरान समीर की 18 दिसंबर को मौत हो गई थी। समीर के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। हत्या के मुख्य अभियुक्त राबिन सिंह ने 20 दिसंबर को मऊ कोतवाली में सरेंडर कर दिया था। एक अभियुक्त अफीक को पुलिस ने मऊ न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए जाते समय 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था। अफीक पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। इसके साथ ही अजोरपुर निवासी सोनू राजभर, लखनौर निवासी सैफ और डुमरी मर्यादपुर निवासी आकाश पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारतीय सेना के अधिकारियों से सैन्यकर्मी अविनाश के विरुद्ध चल रही कार्रवाई से अवगत कराया। उसे नई दिल्ली कमांडिंग कैंप से मऊ पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस रविवार को उसे लेकर मऊ पहुंची है।
-- -- -- -- --
कोट -
कमांडिंग अफसर से बातचीत करके अविनाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।
- राकेश सिंह रोहन, थानाध्यक्ष, रामपुर थाना
Trending Videos
मधुबन/ रामपुर बेलौली, मऊ। बलिया के बेल्थरारोड निवासी समीर की हत्या में अभियुक्त डुमरी निवासी सैन्यकर्मी अविनाश सिंह उर्फ बिट्टू को मऊ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे ले आया गया। अविनाश के खिलाफ पहली बार छह दिसंबर को जानलेवा हमला, एससी एसटी सहित कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अविनाश सिंह उर्फ बिट्टू भारतीय सेना में कार्यरत है। वर्तमान में उसकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के गलवान घाटी में थी। 25 नवंबर को अविनाश सिंह के चचेरे भाई दुर्गेश सिंह का तिलक था, इसमें वो शामिल होने आया था। उसका रिश्तेदार राबिन सिंह भी बहन को लेकर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। आरोप है कि उसी रात रामपुर थाना क्षेत्र के मयारी गांव के पास बेल्थरारोड निवासी समीर उर्फ मंटू को किसी विवाद पर पीट पीटकर उन्होंने अधमरा कर दिया था। उपचार के दौरान समीर की 18 दिसंबर को मौत हो गई थी। समीर के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। हत्या के मुख्य अभियुक्त राबिन सिंह ने 20 दिसंबर को मऊ कोतवाली में सरेंडर कर दिया था। एक अभियुक्त अफीक को पुलिस ने मऊ न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए जाते समय 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था। अफीक पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। इसके साथ ही अजोरपुर निवासी सोनू राजभर, लखनौर निवासी सैफ और डुमरी मर्यादपुर निवासी आकाश पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारतीय सेना के अधिकारियों से सैन्यकर्मी अविनाश के विरुद्ध चल रही कार्रवाई से अवगत कराया। उसे नई दिल्ली कमांडिंग कैंप से मऊ पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस रविवार को उसे लेकर मऊ पहुंची है।
कोट -
कमांडिंग अफसर से बातचीत करके अविनाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
- राकेश सिंह रोहन, थानाध्यक्ष, रामपुर थाना
