{"_id":"69517d460c6afc4f980a2055","slug":"when-the-husband-left-her-the-woman-withdrew-her-complaint-saying-i-understand-my-mother-in-laws-pain-and-will-serve-her-mau-news-c-295-1-svns1028-138472-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: पति छोड़ कर चला गया तो महिला ने कार्रवाई की शिकायत वापस ली, कहा- सास का दुख समझती हूं, उनकी सेवा करूंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: पति छोड़ कर चला गया तो महिला ने कार्रवाई की शिकायत वापस ली, कहा- सास का दुख समझती हूं, उनकी सेवा करूंगी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मऊ। साल के आखिरी रविवार को घरेलू मामलों के लिए परिवार परामर्श की बैठक पुलिस लाइन सभागार में हुई। बैठक में 62 मामलों की सुनवाई हुई। इसमें एक मामला विशेष धर्म के दंपती का आया। इसमें पीड़ित महिला ने बताया कि पति निकाह के बाद छोड़कर चला गया है। महिला पति पर कार्रवाई चाहती थी। लेकिन उसने यह कहकर शिकायत ले ली वह सास के दुख को समझती है इसलिए वह सास की सेवा करेगी। देखभाल करेगी।
बैठक में पांच दंपतियों ने मतभेद भुलाकर साथ रहने को राजी हुए। यह सभी चार महीने से विवाद के चलते अलग रह रहे थे, बैठक में समझाने के बाद गिले शिकवे भुलाकर साथ रहने को तैयार हुए। बीते एक साल में अब तक हुई बैठकों में 2700 से अधिक मामले आए, इसमें 40 फीसदी मामले में पति पत्नी के विवाद रहे, जबकि दरम्यान 125 से अधिक दंपती गिले शिकवे भुलाकर साथ रहने को तैयार हुए, वहीं इस बीच 150 से अधिक के बीच दूरी बनी रही।
बैठक में एक मामला आया इसमें कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पत्नी को मायके वालों की बात में आकर विवाद करने का आरोप लगाया। बताया कि घर की हर छोटी बड़ी बात को पत्नी मायके में बताती है, जब उसे कोई समझाने का प्रयास करता है तो विवाद करने लगती है। वह पत्नी से अलग रहना चाहता है। वहीं एक मामला रामपुर थाना क्षेत्र का आया। इसमें एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे मां पिता से अलग करना चाहती है। इससे पहले सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक 62 मामले आए, इसमें 17 का निस्तारण हुआ। निस्तारण में पदाधिकारी अर्चना उपाध्याय ,मौलवी अरशद शामिल रहे।
Trending Videos
मऊ। साल के आखिरी रविवार को घरेलू मामलों के लिए परिवार परामर्श की बैठक पुलिस लाइन सभागार में हुई। बैठक में 62 मामलों की सुनवाई हुई। इसमें एक मामला विशेष धर्म के दंपती का आया। इसमें पीड़ित महिला ने बताया कि पति निकाह के बाद छोड़कर चला गया है। महिला पति पर कार्रवाई चाहती थी। लेकिन उसने यह कहकर शिकायत ले ली वह सास के दुख को समझती है इसलिए वह सास की सेवा करेगी। देखभाल करेगी।
बैठक में पांच दंपतियों ने मतभेद भुलाकर साथ रहने को राजी हुए। यह सभी चार महीने से विवाद के चलते अलग रह रहे थे, बैठक में समझाने के बाद गिले शिकवे भुलाकर साथ रहने को तैयार हुए। बीते एक साल में अब तक हुई बैठकों में 2700 से अधिक मामले आए, इसमें 40 फीसदी मामले में पति पत्नी के विवाद रहे, जबकि दरम्यान 125 से अधिक दंपती गिले शिकवे भुलाकर साथ रहने को तैयार हुए, वहीं इस बीच 150 से अधिक के बीच दूरी बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में एक मामला आया इसमें कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पत्नी को मायके वालों की बात में आकर विवाद करने का आरोप लगाया। बताया कि घर की हर छोटी बड़ी बात को पत्नी मायके में बताती है, जब उसे कोई समझाने का प्रयास करता है तो विवाद करने लगती है। वह पत्नी से अलग रहना चाहता है। वहीं एक मामला रामपुर थाना क्षेत्र का आया। इसमें एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे मां पिता से अलग करना चाहती है। इससे पहले सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक 62 मामले आए, इसमें 17 का निस्तारण हुआ। निस्तारण में पदाधिकारी अर्चना उपाध्याय ,मौलवी अरशद शामिल रहे।
