{"_id":"69520d61c3898e5a11059943","slug":"video-procession-carrying-sacred-water-pots-was-held-before-the-hindu-conference-in-mau-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिंदू सम्मेलन के पूर्व निकाली गई कलश यात्रा, 251 कलश लेकर निकलीं महिलाएं और युवतियां, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिंदू सम्मेलन के पूर्व निकाली गई कलश यात्रा, 251 कलश लेकर निकलीं महिलाएं और युवतियां, VIDEO
मऊ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में रविवार को हिंदू सम्मेलन के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 251 कलश धारी महिलाएं और युवतियां शामिल रहीं। 6 जनपरी को मां शीतला माता धाम पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन होगा।
आएसएस के जिला प्रचारक आर्यम के नेतृत्व में नगर के श्री लक्ष्मी नारायण हनुमान घाट मंदिर से सुबह कलश यात्रा शुरु हुई। जो नगर के टीसीआई मोड़,घास बाजार,राजगद्दी मैदान,महरनियां होते हुए शीतमा माता धाम पर पहुंची। जहां कलश पूजन के साथ कार्यक्रम स्थल का पूजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राम प्रसाद शुक्ल ने बताया विराट हिन्दू सम्मेलन के प्रथम चरण में कलश यात्रा एवं नगर के श्री शीतला माता धाम में भूमि पूजन किया गया। दूसरे चरण के कार्यक्रम में 6 जनवरी हिंदू सम्मेलन मेंआयोजन किया जाना है। कलश यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक आर्यम ने कहा कि सनातनियों को एकजुट करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा के दौरान शहर के गणमान्य लोग शामिल रहे। इस दौरान मुख्य रुपय से नगर प्रचारक रितेश, नगर कार्यवाहक अमरीश,दीपक महराज, देवेन्द्र मोहन सिंह, पारसमणी सिह,संतोष सिंह, संजय वर्मा,प्रदीप जायसवाल,अजय कुमार,नीलम सराफ,संगीता द्विवेदी,दीपक शुक्ला, माला ,मनीष वर्मा शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।