{"_id":"697d0aeb9abcec4150075cbb","slug":"cbse-students-will-get-ai-education-mau-news-c-295-1-svns1028-140088-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: सीबीएसई के विद्यार्थियों को मिलेगी एआई की शिक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: सीबीएसई के विद्यार्थियों को मिलेगी एआई की शिक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बुनियादी शिक्षा दी जाएगी। इससे डिजिटल युग में इस शिक्षा से छात्रों की तकनीकी दक्षता बढ़ेगी।
जिले में सीबीएसई से संबद्ध 34 से अधिक माध्यमिक विद्यालय हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने डिजिटल युग में विद्यार्थियोंं को भविष्य की तकनीकों से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
इसके तहत विद्यालयों के छात्र छात्राओं को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बुनियादी जानकारी दी जा रही है। यह पहल शिक्षा मिशन इंडिया के तहत सभी के लिए एआई साक्षरता अभियान का हिस्सा है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी जागरुकता बढ़ाना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है। इन छात्र छात्राओं को एआई के मूल सिद्धांत, व्यवहारिक उपयोग और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया जाएगा।
सीबीएसई इस ज्ञान को विद्यार्थियों के लिए एक अनिवार्य कौशल के रुप में विकसित कर रहा है। विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की मानें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान छात्रों में नई सोच और नवाचार की भावना को बढ़ावा देगा।
यह तकनीक भविष्य में शिक्षा, रोजगार और अनुसंधान के क्षेत्रों में उनके लिए नए अवसर खोलेगी। यह कोर्स पूरी तरह से नि:शुल्क है। इसे प्रभावी करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
इस बाबत सिटी कोआर्डिनेटर सीबीएसई केसी पीटर का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान छात्रों में नई सोच और नवाचार की भावना को बढ़ावा देगा। एआई की समझ छात्रों को बदलते समय के अनुरूप ढलने में मदद करेगी, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे।
Trending Videos
जिले में सीबीएसई से संबद्ध 34 से अधिक माध्यमिक विद्यालय हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने डिजिटल युग में विद्यार्थियोंं को भविष्य की तकनीकों से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके तहत विद्यालयों के छात्र छात्राओं को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बुनियादी जानकारी दी जा रही है। यह पहल शिक्षा मिशन इंडिया के तहत सभी के लिए एआई साक्षरता अभियान का हिस्सा है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी जागरुकता बढ़ाना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है। इन छात्र छात्राओं को एआई के मूल सिद्धांत, व्यवहारिक उपयोग और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया जाएगा।
सीबीएसई इस ज्ञान को विद्यार्थियों के लिए एक अनिवार्य कौशल के रुप में विकसित कर रहा है। विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की मानें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान छात्रों में नई सोच और नवाचार की भावना को बढ़ावा देगा।
यह तकनीक भविष्य में शिक्षा, रोजगार और अनुसंधान के क्षेत्रों में उनके लिए नए अवसर खोलेगी। यह कोर्स पूरी तरह से नि:शुल्क है। इसे प्रभावी करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
इस बाबत सिटी कोआर्डिनेटर सीबीएसई केसी पीटर का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान छात्रों में नई सोच और नवाचार की भावना को बढ़ावा देगा। एआई की समझ छात्रों को बदलते समय के अनुरूप ढलने में मदद करेगी, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे।
