{"_id":"697d0b5dcdca68f09307c72d","slug":"fir-against-10-people-including-fatima-hospital-administrator-and-priest-on-charges-of-prostitution-and-religious-conversion-mau-news-c-295-1-mau1002-140097-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: देह व्यापार और धर्म परिवर्तन के आरोप में फातिमा अस्पताल के व्यवस्थापक और पादरी सहित 10 के खिलाफ प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: देह व्यापार और धर्म परिवर्तन के आरोप में फातिमा अस्पताल के व्यवस्थापक और पादरी सहित 10 के खिलाफ प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
नशीला पदार्थ सुंघाकर देह व्यापार और धर्म परिवर्तन के आरोप में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को फातिमा अस्पताल के अज्ञात व्यवस्थापक व पादरी सहित 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसी मामले में 18 जनवरी की सुबह निजामुद्दीनपुरा स्थित एक मकान से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो फातिमा अस्पताल के व्यवस्थापक व पादरी की भूमिका भी सामने आ गई।
पुलिस के मुताबिक, मामले में सरायलखंसी थाना क्षेत्र के गालिबपुर निवासी लक्ष्मण गौतम, अभिषेक, उदयभान, रीता, डुमराव निवासी अमित कुमार सौरभ, शहर कोतवाली क्षेत्र के मुसरदह निवासी इंद्रजीत मौर्य, निजामुद्दीनपुर निवासी सविता, गाजीपुर के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सुरवत पाली निवासी संतोष साहनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।
कोतवाली में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, सहादतपुरा निवासी राधेश्याम सिंह का आरोप है कि 17 जनवरी को उनकी पत्नी की तबीयत खराब हुई था। वे पत्नी को फातिमा अस्पताल गए। अस्पताल की व्यवस्थापक ने कहा कि 18 जनवरी की सुबह 10 बजे निजामुद्दीनपुरा निवासी सविता के मकान पर पहुंच जाएं। वहीं पत्नी का उचित तरीके से इलाज किया जाएगा। सभी रोग खत्म हो जाएंगे ।
18 जनवरी की सुबह पहुंचे तो, वहां 50 से ज्यादा महिला और पुरुष मौजूद थे। एक पादरी था जो सभी को कोई नशीला पदार्थ दे रहा था। उन्हें भी वही पदार्थ दिया और कहा कि आप अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार को यह प्रसाद दीजिए। ये प्रभु यीशु का प्रसाद है। इसको ग्रहण करते ही आपकी पत्नी स्वस्थ हो जाएगी। इसका विरोध किया तो इन लोगो ने कहा कि अब यहां आ गए हो तो इससे बाहर नहीं निकल पाओगे। यहां देह व्यापार भी होता है। सहयोग करोगे तो मालामाल हो जाओगे। किसी तरह फोन करके दोस्तों और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर बाद पुलिस पहुंच गई जिसके बाद सभी वहां से निकलने लगे।
-- -- -- --
कोट -
निजामुद्दीनपुर मुहल्ले से धर्मांतरण के सामान, धार्मिक पुस्तकें, ढोलक, झाल बोर्ड आदि सामान बरामद हुए थे। उसी दिन नामजद आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। फातिमा अस्पताल के अज्ञात व्यवस्थापक और अस्पताल की भूमिका सामने आई है। विवेचना की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - कृष राजपूत, सीओ सिटी, मऊ
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, मामले में सरायलखंसी थाना क्षेत्र के गालिबपुर निवासी लक्ष्मण गौतम, अभिषेक, उदयभान, रीता, डुमराव निवासी अमित कुमार सौरभ, शहर कोतवाली क्षेत्र के मुसरदह निवासी इंद्रजीत मौर्य, निजामुद्दीनपुर निवासी सविता, गाजीपुर के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सुरवत पाली निवासी संतोष साहनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, सहादतपुरा निवासी राधेश्याम सिंह का आरोप है कि 17 जनवरी को उनकी पत्नी की तबीयत खराब हुई था। वे पत्नी को फातिमा अस्पताल गए। अस्पताल की व्यवस्थापक ने कहा कि 18 जनवरी की सुबह 10 बजे निजामुद्दीनपुरा निवासी सविता के मकान पर पहुंच जाएं। वहीं पत्नी का उचित तरीके से इलाज किया जाएगा। सभी रोग खत्म हो जाएंगे ।
18 जनवरी की सुबह पहुंचे तो, वहां 50 से ज्यादा महिला और पुरुष मौजूद थे। एक पादरी था जो सभी को कोई नशीला पदार्थ दे रहा था। उन्हें भी वही पदार्थ दिया और कहा कि आप अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार को यह प्रसाद दीजिए। ये प्रभु यीशु का प्रसाद है। इसको ग्रहण करते ही आपकी पत्नी स्वस्थ हो जाएगी। इसका विरोध किया तो इन लोगो ने कहा कि अब यहां आ गए हो तो इससे बाहर नहीं निकल पाओगे। यहां देह व्यापार भी होता है। सहयोग करोगे तो मालामाल हो जाओगे। किसी तरह फोन करके दोस्तों और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर बाद पुलिस पहुंच गई जिसके बाद सभी वहां से निकलने लगे।
कोट -
निजामुद्दीनपुर मुहल्ले से धर्मांतरण के सामान, धार्मिक पुस्तकें, ढोलक, झाल बोर्ड आदि सामान बरामद हुए थे। उसी दिन नामजद आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। फातिमा अस्पताल के अज्ञात व्यवस्थापक और अस्पताल की भूमिका सामने आई है। विवेचना की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - कृष राजपूत, सीओ सिटी, मऊ
