इंदारा मेला मैदान पर शनिवार को मास्टर नसीम मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच कंबाइंड क्लब मऊ व स्पोर्टिंग क्लब मऊ के बीच खेला गया। जिसमें रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से स्पोर्टिंग क्लब मऊ को हराकर कंबाइंड क्लब फाइनल में पहुंची।
मास्टर नसीम मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच बहुत रोमांचक रहा। मौसम अच्छा होने के चलते मैदान पर दर्शकों की काफी भीड़ रही।
कंबाइंड क्लब मऊ व स्पोर्टिंग क्लब मऊ के बीच हुए मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों से शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कई बार गोल होते-होते बचा लेकिन मैच समाप्ति तक कोई भी टीम गोल नही कर सकी। पेनाल्टी शूट आउट के साथ खेल का निर्णय हुआ।
पेनाल्टी शूट आउट में कंबाइंड क्लब मऊ की टीम ने 5 गोल और स्पोर्टिंग क्लब मऊ की टीम ने 4 गोल किया। इसी तरह कंबाइंड क्लब मऊ ने 5-4 से मैच जीत कर फाइनल में पहुंचीं। इस दौरान विशाल सिंह, महताब आलम, नसीम मल्लन और वसीम आदि लोग मौजूद रहे। संवाद