{"_id":"697e4f4ddbf864fb280987d4","slug":"doctor-threatened-for-not-withdrawing-case-fir-lodged-against-six-mau-news-c-295-1-mau1002-140161-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: मुकदमा वापस नहीं लेने पर चिकित्सक को धमकी, छह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: मुकदमा वापस नहीं लेने पर चिकित्सक को धमकी, छह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
घोसी कोतवाली क्षेत्र के समसपुर मदापुर निवासी डॉ. ज्ञान प्रकाश मौर्या की शिकायत व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस ने शुक्रवार की रात छह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोप है कि कोर्ट में चल रहा मुकदमा नहीं उठाने पर हत्या करने की धमकी दी गई। प्राथमिकी के अनुसार डॉ. ज्ञान प्रकाश मौर्या बलिया के बेल्थरारोड में डेंटल क्लिनिक चलाते हैं।
कोतवाली क्षेत्र के बैसवाड़ा निवासी रेहान, मेराज, कमाल और कादीपुर निवासी कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर वर्ष 2021 और 2022 में उनपर जानलेवा हमला किया था।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी और मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। इस मुकदमे में गवाही न देने और सुलह समझौता करने का दबाव बनाने लगे। मार्च 2025 में 15 दिन तक असलहा लेकर जान से मारने की धमकी देते रहे।
इस मामले में शिकायत करने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। 31 दिसंबर 2025 को रात करीब आठ बजे रेहान, मेराज और कमाल तीन अज्ञात लोगों के साथ अवैध असलहा लेकर आए और गाली देते हुए मुकदमा उठाने की धमकी दिए।
ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
आरोप है कि कोर्ट में चल रहा मुकदमा नहीं उठाने पर हत्या करने की धमकी दी गई। प्राथमिकी के अनुसार डॉ. ज्ञान प्रकाश मौर्या बलिया के बेल्थरारोड में डेंटल क्लिनिक चलाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली क्षेत्र के बैसवाड़ा निवासी रेहान, मेराज, कमाल और कादीपुर निवासी कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर वर्ष 2021 और 2022 में उनपर जानलेवा हमला किया था।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी और मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। इस मुकदमे में गवाही न देने और सुलह समझौता करने का दबाव बनाने लगे। मार्च 2025 में 15 दिन तक असलहा लेकर जान से मारने की धमकी देते रहे।
इस मामले में शिकायत करने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। 31 दिसंबर 2025 को रात करीब आठ बजे रेहान, मेराज और कमाल तीन अज्ञात लोगों के साथ अवैध असलहा लेकर आए और गाली देते हुए मुकदमा उठाने की धमकी दिए।
ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
