{"_id":"696e8c49b910c8c0bb0d0604","slug":"friends-union-club-and-young-star-club-won-mau-news-c-295-1-svns1029-139597-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: फ्रेंड्स यूनियन क्लब और यंग स्टार क्लब जीते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: फ्रेंड्स यूनियन क्लब और यंग स्टार क्लब जीते
विज्ञापन
नगर के औरंगाबाद मैदान पर सोमवार को पं गोपीनाथ मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के मैच म
विज्ञापन
नगर के औरंगाबाद मैदान पर सोमवार को पं गोपीनाथ मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए। जिसमें पहले मैच में फ्रेंड्स यूनियन क्लब को और दूसरे मैच में यंग स्टार क्लब को मिली जीत।
प्रतियोगिता का पहला मैच आई जी क्लब और फ्रेंड्स यूनियन क्लब मऊ के बीच खेला गया। जिसमें मैच 5वें मिनट मे फ्रेंड्स यूनियन क्लब के खालिद ने पहला गोल किया। उसे बाद 11वें मिनट में दूसरा गोल,19वें मिनट में तीसरा गोल खालिद ने ही किया।
मैच के दूसरे हॉफ के 20वें मिनट में शहजाद ने चौथा और 24वें मिनट में खालिद ने 5वां गोल मारकर फ्रेंड्स यूनियन क्लब को 5-0 से विजय दिलाया। दूसरा मैच यंग स्टार क्लब मऊ और मोहम्मदी क्लब कोपागंज के बीच खेला गया।
पहले हाफ मे यंग स्टार के अनस ने 12वें मिनट में पहला गोल किया। 16 वें मिनट मे मोहम्मदी क्लब के कप्तान अलकमा ने गोल किया। दूसरे हाफ के 10वें मिनट में यंग स्टार के दानिश ने दूसरा, 21वें मिनट पर तीसरा और 23वें मिनट पर चौथा गोल मारकर अपनी टीम को 4-1 के स्को से जीत दिलाया।
मैच के मुख्य अतिथि राशिद असरार और विशिष्ट डॉ. अफजल अख्तर, ई. शोएब नोमानी रहे। मैच के संयोजक मज़हर मेजर पूरे मैच में कमेंट्री किया
Trending Videos
प्रतियोगिता का पहला मैच आई जी क्लब और फ्रेंड्स यूनियन क्लब मऊ के बीच खेला गया। जिसमें मैच 5वें मिनट मे फ्रेंड्स यूनियन क्लब के खालिद ने पहला गोल किया। उसे बाद 11वें मिनट में दूसरा गोल,19वें मिनट में तीसरा गोल खालिद ने ही किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैच के दूसरे हॉफ के 20वें मिनट में शहजाद ने चौथा और 24वें मिनट में खालिद ने 5वां गोल मारकर फ्रेंड्स यूनियन क्लब को 5-0 से विजय दिलाया। दूसरा मैच यंग स्टार क्लब मऊ और मोहम्मदी क्लब कोपागंज के बीच खेला गया।
पहले हाफ मे यंग स्टार के अनस ने 12वें मिनट में पहला गोल किया। 16 वें मिनट मे मोहम्मदी क्लब के कप्तान अलकमा ने गोल किया। दूसरे हाफ के 10वें मिनट में यंग स्टार के दानिश ने दूसरा, 21वें मिनट पर तीसरा और 23वें मिनट पर चौथा गोल मारकर अपनी टीम को 4-1 के स्को से जीत दिलाया।
मैच के मुख्य अतिथि राशिद असरार और विशिष्ट डॉ. अफजल अख्तर, ई. शोएब नोमानी रहे। मैच के संयोजक मज़हर मेजर पूरे मैच में कमेंट्री किया
