{"_id":"696f3d85bdbc9eb1c60a7f38","slug":"shopkeeper-assaulted-in-land-dispute-in-mau-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: जमीनी विवाद में दुकानदार से मारपीट, पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: जमीनी विवाद में दुकानदार से मारपीट, पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
अमर उजाला नेटवर्क, मऊ।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Mau News: जमीनी विवाद में दुकानदार से तीन लोगों ने मारपीट की। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दुकानदार से मारपीट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र के अलाउद्दीनपुरा में जमीनी विवाद को लेकर तीन लोगों ने दुकानदार से मारपीट की। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Trending Videos
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार अबुलऐन ने बताया कि मोहल्ले के एक व्यक्ति से जमीन/सहन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप लगाया कि बीते छह जनवरी को आरोपी और उसके पुत्र और इसी बीच सात साथियों ने उसकी दुकान में घुसकर मारपीट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि जब उसके पुत्र मोहम्मद जैद और कर्मचारी साहिल ने बचाव किया तो आरोपियों ने उन दोनों पर हमला कर दिया। आरोप लगाया कि आरोपियों ने मारपीट के साथ उसके बेटे का सोने का चेन छीन लिया और पांच लाख के समान को तोड़ कर नष्ट कर दिया। इस बाबत कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
