Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Mau News
›
Farmers reached the tehsil office in Mau to protest against underweighting and corruption at the sugar mill
{"_id":"696f678f24c417277106c6ef","slug":"video-farmers-reached-the-tehsil-office-in-mau-to-protest-against-underweighting-and-corruption-at-the-sugar-mill-2026-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"मऊ में चीनी मिल में घटतौली और भ्रष्टाचार के विरोध में तहसील पहुंचे किसान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मऊ में चीनी मिल में घटतौली और भ्रष्टाचार के विरोध में तहसील पहुंचे किसान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मऊ जिले में डीएमएनएन गरीब समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवधेश कुमार बागी के नेतृत्व गन्ना किसानों ने मंगलवार को घोसी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सहकारी चीनी मिल में गन्ना घटतौली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर नारेबाजी की। मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी तीन फरवरी को चीनी मिल परिसर में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। सौंपे ज्ञापन में बताया कि मऊ में एकमात्र फैक्ट्री किसान सहकारी चीनी मिल है, लेकिन उसकी भी हालत बदत्तर हो चुकी है। भवन जर्जर हो गए हैं। गन्ना खराब बताकर घटतौली की जा रही है। किसानों को समय से पर्ची देने, गन्ना मूल्य बढ़ाने, समय से भुगतान करने और किसानों के लिए रैन बसेरा बनाने की मांग की। बताया कि तौल होने में दो से तीन दिन का समय लग जा रहा है। ऐसे में ठंड के मौसम में किसान ट्राली के नीचे या खुले आसमान में सोने को मजबूर हैं। चीनी मिल और आसवनी कारखाना से निकलने वाले कचरे के पानी सैकड़ों बीघे फसल को नुकसान पहुंचता है। इसलिए उस नाले को पक्की मरम्मत किया जाय। आजमगढ़, गोरखपुर, बलिया और गाजीपुर से जो गन्ना आता था, उसे रोका जा रहा है। उन किसानों को तत्काल प्रभाव से गन्ने को लाने दिया जाय। किसान सहकारी चीनी मिल के बगल में आसवनी कारखाना है, जो सरकार के द्वारा बंद करके सैकड़ों मजदूरों की रोजी रोटी छीन ली गई है। उसको तत्काल प्रभाव से चालू किया जाय। इस दौरान वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार. लालजी, झकड़ी, नखडू, जयमंगल, भजन बांसफोर आदि लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।