मां-बेटी की मौत का मामला: मुआवजा और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण, दो घंटे तक थाने का किया घेराव
Mau News: मऊ जिले में मां-बेटी की मौत के मामले में मुआवजे और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीणों ने दो घंटे तक थाने का घेराव किया। इस पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन पर लोग माने।
विस्तार
मऊ जिले के सरायलखंसी थाने के ताजोपुर स्थित बाबा का पूरा मौजा में सोमवार की शाम को बोलेरो से रौंदने से मां-बेटी की मौत के मामले में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने मुआवजा और कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के थाने पर आने की जानकारी होते ही सीओ सीटी कृष राजपूत के नेतृत्व में पहुंची दो अन्य थानों की टीम द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण थाने से हटे।
ग्रामीणों द्वारा थाने का घेराव होने पर पुलिस बल अलर्ट हो गया। थानाध्यक्ष संजय ने इसकी जानकारी सीओ सीटी को दी। कुछ देर बाद सीओ सीटी कृष राजपूत नगर कोतवाल अनिल कुमार सिंह और दक्षिण टोला थानाध्यक्ष वसंत लाल के साथ थाने पर पहुंच गए। ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग पर अड़े थे।
करीब दो घंटे की बातचीत के दौरान पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीण थाने से हटे। इस दौरान गाजीपुर से गोरखपुर जाने वाले मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा रहा। हादसे के बाद मंगलवार को पूरे गांव में पुलिस बल की तैनाती रही। मुख्य मार्ग से लेकर पीड़ित और आरोपी के घर पुलिस की टीम लगी थी।
एक साथ उठी और मां और बेटी की अर्थी, चारपाई पर कराहती रही दादी
दरवाजे पर हुए हादसे में मां और बेटी की मौत के बाद घायल मृतक गोल्डी की दादी चारपाई पर कराहती रही। सोमवार की देर रात को पोस्टमार्टम होने के बाद मां और बेटी की अर्थी एक साथ गांव से उठी। पोस्टमार्टम हाउस से शव आने और शव यात्रा के दौरान परिजनों के चीत्कार और करुण क्रंदन से हर आंखें नम हो गईं। गाजीपुर के मुक्ति धाम पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।
क्या बोले अधिकारी
ग्रामीण मुआवजा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के लिए थाने पर आए थे। उनको बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। गांव के कुछ लोगों की मौजूदगी में घंटों की वार्ता के बाद सभी लोग घर गए। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
-कृष राजपूत, सीओ सीटी
