{"_id":"68f52f8c8acc9bf45c0de357","slug":"man-carrying-94-kg-of-firecrackers-from-krishak-express-to-dullahpur-arrested-mau-news-c-295-1-mau1002-135224-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: कृषक एक्सप्रेस से 94 किलो पटाखे लेकर दुल्लहपुर जा रहा गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: कृषक एक्सप्रेस से 94 किलो पटाखे लेकर दुल्लहपुर जा रहा गिरफ्तार
विज्ञापन

मऊ जंक्शन पर कृषक एक्सप्रेस सेबरामद पटाखों के साथ पकड़ा गया अभियुक्त और जीआरपी टीम।संवाद
विज्ञापन
मऊ। जीआरपी ने सोमवार सुबह 94 किलो पटाखे के साथ गोविंद प्रसाद को गिरफ्तार किया। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। उधर कोतवाली पुलिस को भी शनिवार की शाम बड़ी सफलता हाथ लगी। बिना अनुमति किए गए दो लाख रुपये के पटाखे के साथ सुनील कुमार को गिरफ्तार किया।
मऊ जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक राजकपूर सिंह ने बताया कि दिवाली और छठ पर्व पर ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में चेकिंग की जा रही है। सोमवार की सुबह 11 बजे लखनऊ से वाराणसी जाने वाली कृषक एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-1 पर रुकी। जनरल कोच डी-3 में प्रवेश करते ही शौचालय के पास चार गत्तों और एक बोरी पटाखा (94 किलो) लेकर देवरिया जिले के सलेमपुर थाना के वार्ड-3 निवासी गोविंद प्रसाद बैठा था, जिसकी कीमत एक लाख रुपये थी। पूछताछ में उसने बताया कि सलेमपुर से पटाखा लेकर गाजीपुर के दुल्लहपुर में बेचने ले जा रहा है। सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में डालने के अपराध में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं शहर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि धनतेरस पर पुलिस टीम बाजार में गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर टीम हट्ठीमदारी सिंधी कॉलोनी निवासी सुनील कुमार के घर छापा मारा। पटाखा भंडारण का लाइसेंस मांगने पर नहीं दिखा पाया। दो लाख रुपये के 12 बोरी पटाखों के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि उसने बेचने के लिए पटाखे का भंडारण किया था।
-- -- -- -- --
इनसेट -
जीआरपी ने सात दिन में दूसरी बार पकड़ी बड़ी खेप
जीआरपी ने मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से सात दिन में पटाखों की दूसरी बड़ी खेप पकड़ी है। इससे पहले बीते 13 अक्तूबर की शाम 14 किलो पटाखों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। तीनों वाराणसी दालमंडी से पटाखे खरीदकर कृषक एक्सप्रेस से मऊ पहुंचे थे। चेकिंग के दौरान जीआरपी ने गिरफ्तार किया था।

Trending Videos
मऊ जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक राजकपूर सिंह ने बताया कि दिवाली और छठ पर्व पर ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में चेकिंग की जा रही है। सोमवार की सुबह 11 बजे लखनऊ से वाराणसी जाने वाली कृषक एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-1 पर रुकी। जनरल कोच डी-3 में प्रवेश करते ही शौचालय के पास चार गत्तों और एक बोरी पटाखा (94 किलो) लेकर देवरिया जिले के सलेमपुर थाना के वार्ड-3 निवासी गोविंद प्रसाद बैठा था, जिसकी कीमत एक लाख रुपये थी। पूछताछ में उसने बताया कि सलेमपुर से पटाखा लेकर गाजीपुर के दुल्लहपुर में बेचने ले जा रहा है। सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में डालने के अपराध में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं शहर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि धनतेरस पर पुलिस टीम बाजार में गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर टीम हट्ठीमदारी सिंधी कॉलोनी निवासी सुनील कुमार के घर छापा मारा। पटाखा भंडारण का लाइसेंस मांगने पर नहीं दिखा पाया। दो लाख रुपये के 12 बोरी पटाखों के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि उसने बेचने के लिए पटाखे का भंडारण किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट -
जीआरपी ने सात दिन में दूसरी बार पकड़ी बड़ी खेप
जीआरपी ने मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से सात दिन में पटाखों की दूसरी बड़ी खेप पकड़ी है। इससे पहले बीते 13 अक्तूबर की शाम 14 किलो पटाखों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। तीनों वाराणसी दालमंडी से पटाखे खरीदकर कृषक एक्सप्रेस से मऊ पहुंचे थे। चेकिंग के दौरान जीआरपी ने गिरफ्तार किया था।