सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   Mau is moving ahead on the path of progress after emerging from the era of fear: AK Sharma

भय के दौर से निकलकर मऊ प्रगति के पथ पर अग्रसर : एके शर्मा

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:12 AM IST
विज्ञापन
Mau is moving ahead on the path of progress after emerging from the era of fear: AK Sharma
नगर पालिका कम्युनिटी हाल में पंडित अलगू राय शास्त्री की जयंती समारोह को संबोधित करते कैबिनेट मं
विज्ञापन
जिले का भविष्य सुरक्षित हाथों में रहे इसके लिए सजग रहने की जरूरत है। मऊ भय के दौर से निकलकर अब प्रगति के पथ पर अग्रसर है। यह बात नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने नगर पालिका कम्युनिटी हाल में आयोजित महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं संविधान सभा सदस्य स्वर्गीय पंडित अलगू राय शास्त्री जी की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही।
Trending Videos

उन्होंने स्व. अलगू राय को नमन करते हुए कहा कि ऐसे महापुरुषों का जीवन और विचार आज भी लोकतंत्र, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक चेतना को मजबूत करने का कार्य करते हैं। वर्तमान सरकार की सख्त नीतियों, निर्णायक कार्रवाई और जीरो टॉलरेंस के चलते आज मऊ माफिया मुक्त हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि यह बदलाव केवल प्रशासन का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सहयोग की जीत है। अब सभी को सजग रहते हुए इस उपलब्धि को स्थायी बनाना होगा, जिससे मऊ की पहचान भय नहीं बल्कि विकास और विश्वास से बने।
उन्होंने बताया कि अमिला में आकांक्षी नगर विकास योजना के अंतर्गत एक भव्य डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण हो चुका है। उन्होंने नगर पालिका परिषद मऊ में बनने वाली डिजिटल लाइब्रेरी का नामकरण पंडित श्याम नारायण पांडेय के नाम पर करने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम जी उपाध्याय ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, ऋषिकेश राय, अतुल राय, धनंजय सिंह, देव प्रकाश राय, सुजीत सिंह, हौसला प्रसाद उपाध्याय, शारदानंद, अमरेश पांडेय, रामाश्रय राय आदि उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और परिजन सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सगुना सिंह, अभिमन्यु मल्ल, श्यामसुंदर मिश्र, हरगोविंद राय, रघुवर कुर्मी, अब्दुल लतीफ नोमानी, राजकिशोर गुप्ता, शारदानंद वर्मा, रामविलास पांडेय, बाबू उमराव सिंह सहित अन्य सेनानियों के परिजनों को मंत्री श्री शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed