{"_id":"695fff7bf5a6d566600c0277","slug":"old-injuries-and-joint-pains-that-resurface-in-the-winter-mau-news-c-295-1-svns1028-139001-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: सर्दी में उभर रहे पुराने चोट और जोड़ों के दर्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: सर्दी में उभर रहे पुराने चोट और जोड़ों के दर्द
विज्ञापन
विज्ञापन
बदलते मौसम के साथ हड्डी रोगियों की संख्या भी बढ़ रही। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के हड्डी ओपीडी में 250 से अधिक मरीज पहुंचे, इसमें 40 फीसदी महिला तो 60 फीसदी में पुरुष शामिल थे।
इसमें 45 फीसदी के करीब मरीज किस नई दिक्कत को लेकर पहुंचे थे जबकि अन्य अपने पुराने घाव में दर्द होने की समस्या को लेकर पहुंचे थे।जिला अस्पताल में डॉक्टर एसपी नारायण के अनुसार हड्डी ओपीडी में एक दिन में 90 से 100 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं।
डॉक्टर का कहना है कि जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे वैसे मरीजों में जोड़ो में दर्द की समस्या बढ़ रही है। हालांकि कुछ सावधानियों से इससे राहत पाया जा सकता है। इसके अलावा किसी को पहले किसी तरह की चोट लगी हुई थी तो उस जगह पर दर्द उभरने की समस्या ज्यादा है।
उन्होंने बताया ठंडी हवा जब शरीर पर पड़ती है, तो पुराने दर्द भी उभर पड़ते हैं। अब ठंड धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। जिसकी वजह से मरीजों की संख्या दोगुनी ही गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज में यह संख्या 150 से अधिक पहुंच रहा है।
इसमें 25 फीसदी के करीब स्पाइन की समस्या वाले मरीज रह हैं जो जिनके नस दबने की वजह से दर्द बढ़ गया है। हालांकि ऐसे लोगों को बचाव के तरीके और एक्सरसाइज बताई जा रही है। साथ में कुछ दवाएं भी दी जा रही हैं।
वहीं 10 फीसदी मरीजों में ज्यादातर यह समस्या लंबे समय तक एक मोशन में बैठने या खड़े रहने की वजह से देखी जा रही है। इस परेशानी से महिला और पुरुष दोनों ही जूझ रहें हैं।
हमेशा काम करते वक्त यह ध्यान रखें की रेगुलर बेसिस पर घंटों तक न बैठे और नहीं खड़े रहें।प्रभारी सीएमएस डॉ. सीपी आर्या ने बताया कि ग्रोविंग एज के बच्चों में भी दर्द की समस्या देखने को मिल रही है।
इसके पीछे का कारण उनका शारीरिक विकास है।कहना है कि इस उम्र में लंबाई धीरे-धीरे बढ़ती है, जिसकी वजह से कुछ बच्चों में मसल्स पेन होता है। ठंड के समय यह दिक्कत थोड़ी ज्यादा देखी जा रही है।
Trending Videos
इसमें 45 फीसदी के करीब मरीज किस नई दिक्कत को लेकर पहुंचे थे जबकि अन्य अपने पुराने घाव में दर्द होने की समस्या को लेकर पहुंचे थे।जिला अस्पताल में डॉक्टर एसपी नारायण के अनुसार हड्डी ओपीडी में एक दिन में 90 से 100 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉक्टर का कहना है कि जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे वैसे मरीजों में जोड़ो में दर्द की समस्या बढ़ रही है। हालांकि कुछ सावधानियों से इससे राहत पाया जा सकता है। इसके अलावा किसी को पहले किसी तरह की चोट लगी हुई थी तो उस जगह पर दर्द उभरने की समस्या ज्यादा है।
उन्होंने बताया ठंडी हवा जब शरीर पर पड़ती है, तो पुराने दर्द भी उभर पड़ते हैं। अब ठंड धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। जिसकी वजह से मरीजों की संख्या दोगुनी ही गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज में यह संख्या 150 से अधिक पहुंच रहा है।
इसमें 25 फीसदी के करीब स्पाइन की समस्या वाले मरीज रह हैं जो जिनके नस दबने की वजह से दर्द बढ़ गया है। हालांकि ऐसे लोगों को बचाव के तरीके और एक्सरसाइज बताई जा रही है। साथ में कुछ दवाएं भी दी जा रही हैं।
वहीं 10 फीसदी मरीजों में ज्यादातर यह समस्या लंबे समय तक एक मोशन में बैठने या खड़े रहने की वजह से देखी जा रही है। इस परेशानी से महिला और पुरुष दोनों ही जूझ रहें हैं।
हमेशा काम करते वक्त यह ध्यान रखें की रेगुलर बेसिस पर घंटों तक न बैठे और नहीं खड़े रहें।प्रभारी सीएमएस डॉ. सीपी आर्या ने बताया कि ग्रोविंग एज के बच्चों में भी दर्द की समस्या देखने को मिल रही है।
इसके पीछे का कारण उनका शारीरिक विकास है।कहना है कि इस उम्र में लंबाई धीरे-धीरे बढ़ती है, जिसकी वजह से कुछ बच्चों में मसल्स पेन होता है। ठंड के समय यह दिक्कत थोड़ी ज्यादा देखी जा रही है।