{"_id":"695ffa62237c367df6001f94","slug":"repair-of-kopaganj-kasara-road-started-with-an-investment-of-rs-154-crore-mau-news-c-295-1-mau1002-139019-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: 1.54 करोड़ रुपये से शुरू हुई कोपागंज-कसारा मार्ग की मरम्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: 1.54 करोड़ रुपये से शुरू हुई कोपागंज-कसारा मार्ग की मरम्मत
विज्ञापन
विज्ञापन
कोपागंज नगर पंचायत से कसारा तक जाने वाली 5.5 किमी सड़क की मरम्मत का कार्य बृहस्पतिवार को शुरू हो गया। यह सड़क बीते छह साल से बदहाल थी। सड़क के नवनिर्माण और चौड़ीकरण के लिए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया था।
इसके लिए लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड ने लगातार पांच साल तक प्रस्ताव भेजा था। सितंबर 2025 में विशेष मरम्मत के लिए 1.54 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी मिली। यह सड़क पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग-29 से मऊ-मधुबन शहीद मार्ग को जोड़ती है।
इस सड़क पर रोजाना 25 से अधिक गांव के लोगों का आवागमन होता है। इसके अलावा बलिया के भीमपुरा, नगरा सहित कई ब्लॉक क्षेत्रों में आने-जाने के लिए लोग इसी रास्ते से आते-जाते हैं।
क्षेत्र के स्वतंत्र गुप्ता, राम नवल राही, अमृत जयसवाल, आशीष जयसवाल आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। निर्माण खंड के सहायक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पहली किश्त में 15.41 लाख रुपये अवमुक्त किया गया था। मानक के अनुसार काम शुरू करा दिया गया है।
Trending Videos
इसके लिए लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड ने लगातार पांच साल तक प्रस्ताव भेजा था। सितंबर 2025 में विशेष मरम्मत के लिए 1.54 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी मिली। यह सड़क पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग-29 से मऊ-मधुबन शहीद मार्ग को जोड़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सड़क पर रोजाना 25 से अधिक गांव के लोगों का आवागमन होता है। इसके अलावा बलिया के भीमपुरा, नगरा सहित कई ब्लॉक क्षेत्रों में आने-जाने के लिए लोग इसी रास्ते से आते-जाते हैं।
क्षेत्र के स्वतंत्र गुप्ता, राम नवल राही, अमृत जयसवाल, आशीष जयसवाल आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। निर्माण खंड के सहायक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पहली किश्त में 15.41 लाख रुपये अवमुक्त किया गया था। मानक के अनुसार काम शुरू करा दिया गया है।