{"_id":"693872d025721df3a60c8c24","slug":"traders-are-upset-due-to-the-afternoon-train-running-on-the-indara-dohrighat-railway-line-mau-news-c-295-1-svns1029-137486-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: इंदारा-दोहरीघाट रेलमार्ग पर दोपहर में ट्रेन चलने से परेशान हैं व्यापारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: इंदारा-दोहरीघाट रेलमार्ग पर दोपहर में ट्रेन चलने से परेशान हैं व्यापारी
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कोपागंज नगर इकाई की बैठक कसारा मोड स्थित कार्यालय पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष स्वतंत्र साहू की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई।
इस बैठक को संबोधित करते स्वतंत्र साहू ने कहा कि इंदारा- दोहरीघाट रेलमार्ग पर 17 दिसंबर 2023 से एकमात्र ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। ट्रेन का समय दोपहर को होने के चलते व्यापारियों और जिला मुख्यालय पर कार्य करने वालो को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा।
उन्होंने कहा कि सुबह और शाम में इस मार्ग पर ट्रेन का संचालन किया जाय जिससे व्यापारियों को उसका लाभ मिल सके। स्वतंत्र साहू ने कहा की कोपागंज रेलमार्ग पर चलने वाली एकमात्र ट्रेन जो दोहरीघाट से चलकर प्रयागराज तक जाती है।
उसका समय दोपहर बाद होने के कारण इसका फायदा व्यापारियों, बुनकरों के अलावा दोहरीघाट ,बड़हलगंज ,अमिला घोसी आदि क्षेत्रों से प्रतिदिन जिला मुख्यालय मऊ आकर काम करने वालों को नहीं मिल रहा है।
उन्होंने रेलवे प्रशासन द्वारा क्षेत्र के लोगाें की उपेक्षा का आरोप लगाया। बैठक में दुर्गश गुप्ता,रमेश गुप्ता, राजेश बरनवाल, लालू पटवा, लालू जयसवाल, हरिलाल मद्धेशिया, मनोज मद्धेशिया ,अरुण कुमार गुप्त उपस्थित रहे।
Trending Videos
इस बैठक को संबोधित करते स्वतंत्र साहू ने कहा कि इंदारा- दोहरीघाट रेलमार्ग पर 17 दिसंबर 2023 से एकमात्र ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। ट्रेन का समय दोपहर को होने के चलते व्यापारियों और जिला मुख्यालय पर कार्य करने वालो को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सुबह और शाम में इस मार्ग पर ट्रेन का संचालन किया जाय जिससे व्यापारियों को उसका लाभ मिल सके। स्वतंत्र साहू ने कहा की कोपागंज रेलमार्ग पर चलने वाली एकमात्र ट्रेन जो दोहरीघाट से चलकर प्रयागराज तक जाती है।
उसका समय दोपहर बाद होने के कारण इसका फायदा व्यापारियों, बुनकरों के अलावा दोहरीघाट ,बड़हलगंज ,अमिला घोसी आदि क्षेत्रों से प्रतिदिन जिला मुख्यालय मऊ आकर काम करने वालों को नहीं मिल रहा है।
उन्होंने रेलवे प्रशासन द्वारा क्षेत्र के लोगाें की उपेक्षा का आरोप लगाया। बैठक में दुर्गश गुप्ता,रमेश गुप्ता, राजेश बरनवाल, लालू पटवा, लालू जयसवाल, हरिलाल मद्धेशिया, मनोज मद्धेशिया ,अरुण कुमार गुप्त उपस्थित रहे।