{"_id":"695fffa7f853420b5408fe5a","slug":"up-board-practical-exam-copies-will-be-kept-safe-for-one-year-mau-news-c-295-1-svns1028-139020-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : एक साल तक सुरक्षित रखी जाएंगी प्रयोगात्मक परीक्षा की कॉपियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : एक साल तक सुरक्षित रखी जाएंगी प्रयोगात्मक परीक्षा की कॉपियां
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी बोर्ड की ओर से 24 जनवरी से प्रस्तावित इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा की कॉपियों को अब एक साल तक सुरक्षित रखा जाएगा। मांगने पर इन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। बोर्ड के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को दिशा निर्देश जारी किया है।
जिले में यूपी बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से एक फरवरी तक होनी है। इसमें हाईस्कूल में 37431, इंटरमीडिएट में 38977 सहित 76408 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्वक कराने की तैयारी में विभाग जुटा हुआ है।
वर्तमान में निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कराई जा रही हैं। बोर्ड परीक्षा से पूर्व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। यह परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित होगी।
प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां तेजी से चल रही हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। वहीं नकलविहीन परीक्षा के लिए सचल दल भी भ्रमणशील रहेंगे और परीक्षा केंद्रों का जायजा लेंगे।
इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान विषयों के प्रैक्टिकल करने होते हैं। छात्र-छात्राओं को किए गए प्रयोग की कॉपी भी लिखनी होती है।
अब इन कॉपियों को विद्यालयों को अपने पास एक साल तक संरक्षित रखना होगा। इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद का कहना था कि बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षाओं को हर हाल में नकलविहीन संपन्न कराया जाएगा।
Trending Videos
जिले में यूपी बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से एक फरवरी तक होनी है। इसमें हाईस्कूल में 37431, इंटरमीडिएट में 38977 सहित 76408 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्वक कराने की तैयारी में विभाग जुटा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्तमान में निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कराई जा रही हैं। बोर्ड परीक्षा से पूर्व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। यह परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित होगी।
प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां तेजी से चल रही हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। वहीं नकलविहीन परीक्षा के लिए सचल दल भी भ्रमणशील रहेंगे और परीक्षा केंद्रों का जायजा लेंगे।
इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान विषयों के प्रैक्टिकल करने होते हैं। छात्र-छात्राओं को किए गए प्रयोग की कॉपी भी लिखनी होती है।
अब इन कॉपियों को विद्यालयों को अपने पास एक साल तक संरक्षित रखना होगा। इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद का कहना था कि बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षाओं को हर हाल में नकलविहीन संपन्न कराया जाएगा।