सब्सक्राइब करें

मेरठ: अभिनव के पिता की हाथ जोड़कर अपील, तुरंत बंद होने चाहिए मिग-21 विमान, कहा- मेरा लाल तो चला गया लेकिन...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Fri, 21 May 2021 02:10 PM IST
सार

बेटे अभिनव चौधरी के शहीद होने से उनके पिता पूरी तरह टूट चुके हैं। पिता सतेंद्र चौधरी का कहना है कि देश के जवान पुराने जहाज उड़ा रहे हैं। उन्होंने यह जवानों की जिंदगी का सवाल है। उन्होंने कहा मेरी सरकार से अपील है कि इन्हें तुरंत बंद कर देना चाहिए।

विज्ञापन
Abhinav Chaudhary's father Satyendra Chaudhary appeals to the government that the MiG-21 aircraft should be shut down in the country
अभिनव चौधरी के पिता सतेंद्र चौधरी। - फोटो : amar ujala

बेटे अभिनव चौधरी के शहीद होने से उनके पिता पूरी तरह टूट चुके हैं। पिता सतेंद्र चौधरी का कहना है कि देश के जवान पुराने जहाज उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा यह जवानों की जिंदगी का सवाल है। इससे पहले भी कई जवान अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर सरकार से अपील की है कि देश में मिग-21 विमानों को तुरंत बंद कर देना चाहिए। 



वहीं उन्होंने रोते हुए कहा कि मेरा लाल तो चला गया बस अब आगे किसी का लाल न जाए, इसलिए सरकार को इन्हें तुरंत बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा उनके परिवार के किसी एक सदस्य ने कहा कि सन 1980 में रूस ये विमान बंद कर दिए थे। हमारे देश में भी ये बंद होने चाहिए। उन्होंने कहा देश में हर साल ऐसी एक-दो घटना जरूर होती है। इस दौरान किसी दूसरे सदस्य ने कहा एक पायलट बनाने के लिए हमारा तो परिवार ही खत्म हो गया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि हमेशा इन्हीं में तकनीकी दिक्कत क्यों होती है।

Trending Videos
Abhinav Chaudhary's father Satyendra Chaudhary appeals to the government that the MiG-21 aircraft should be shut down in the country
मोगा में हादसे के बाद मिग 21 में लगी आग। - फोटो : amar ujala

पंजाब के मोगा के पास गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसपी (हेडक्वार्टर) गुरदीप सिंह के अनुसार, हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
Abhinav Chaudhary's father Satyendra Chaudhary appeals to the government that the MiG-21 aircraft should be shut down in the country
मोगा में गिरा मिग 21। - फोटो : amar ujala
हादसा मोगा से करीब 25 किलोमीटर बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास हुआ। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय वायुसेना ने बताया है कि दुर्घटना के समय विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। एसपी हेड क्वार्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि राजस्थान के सूरतगढ़ एयर बेस से पायलट अभिनव चौधरी ने जगरांव के पास पड़ते सिद्धवां खुर्द रेंज के लिए उड़ान भरी थी।
Abhinav Chaudhary's father Satyendra Chaudhary appeals to the government that the MiG-21 aircraft should be shut down in the country
मोगा में गिरे मिग 21 के टुकड़े। - फोटो : amar ujala

प्रैक्टिस के लिए गए पायलट अभिनव चौधरी ने जब जगरांव के सिद्धवां खुर्द रेंज से वापस सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी तो मोगा के गांव लंगियाना के पास आकर उन्हें लगा कि विमान गिर जाएग। इस पर पायलट चौधरी ने विमान से छलांग लगा दी। जहां विमान गिरा उससे आठ एकड़ दूर पायलट का शव बरामद किया गया। गर्दन टूटने के कारण उनकी मौत हुई।

विज्ञापन
Abhinav Chaudhary's father Satyendra Chaudhary appeals to the government that the MiG-21 aircraft should be shut down in the country
अखिलेश यादव - फोटो : अमर उजाला
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा, पंजाब के मोगा में वायुसेना के विमान मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed