Meerut: हस्तिनापुर गंगा मेले में अधेड़ का शव मिला, श्रद्धालुओं में दहशत, पुलिस पहचान कराने में जुटी
मेरठ के हस्तिनापुर में गंगा स्नान मेले के दौरान मेला स्थल के समीप एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।
विस्तार
हस्तिनापुर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चल रहे गंगा स्नान मेले के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह अष्टपद मंदिर के बाहर मुख्य मार्ग के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से मेले में अफरा-तफरी मच गई। शव मिलने की सूचना पर श्रद्धालुओं और दुकानदारों की भीड़ मौके पर जुट गई।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चेतावाला निवासी 50 वर्षीय अनिल पुत्र छिदा के रूप में हुई है। जंबूदीप पुलिस चौकी प्रभारी अनुज मिश्रा के अनुसार, शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। मौके से शराब के खाली पव्वे भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगी।
इधर, मेले में मौजूद श्रद्धालुओं और दुकानदारों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस दुकानदारों और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।