सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Atul Maheshwari Scholarship Exam 2025 Admit Card Released | Exam in Two Phases

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025: प्रवेश पत्र जारी, दो चरणों में होगी परीक्षा, आधा घंटा पहले पहुंचें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 06 Nov 2025 11:46 AM IST
सार

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 9 नवंबर और 16 नवंबर को दो चरणों में आयोजित होगी। विद्यार्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

विज्ञापन
Atul Maheshwari Scholarship Exam 2025 Admit Card Released | Exam in Two Phases
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ में अमर उजाला फाउंडेशन के माध्यम से संचालित होने वाली अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा 09 नवंबर, 2025 को और दूसरे चरण की परीक्षा 16 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

Trending Videos


पात्र पाए गए सभी विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र का लिंक उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है। प्रवेश-पत्र में कोई भी दिक्कत हो तो घबराएं नहीं, अपने स्कूल का फोटो पहचान-पत्र या आधार कार्ड साथ लेकर आएं। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।  

विज्ञापन
विज्ञापन

लिंक https://www.amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2025 पर जाकर आप अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। लिंक पर क्लिक करने के बाद दिखने वाले पहले खाने में वही मोबाइल नंबर डालें, जो आपने फॉर्म भरते समय दिया था। इसके बाद अपने नाम का चयन कर प्रवेश-पत्र डाउनलोड करें।

अगर आपको एसएमएस के जरिये भेजा जाने वाला एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक मोबाइल पर प्राप्त नहीं हुआ है या प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की असुविधा हो रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप ई-मेल आईडी foundation@amarujala.com पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Meerut: धर्म छिपाकर कोर्ट मैरिज और उत्पीड़न का आरोप, पीड़िता ने बेटी की सुरक्षा को लेकर जताई आशंका 

इन सेंटरों पर 9 नवंबर को होगी परीक्षा
आगरा, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, बरेली, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, चंडीगढ़, देहरादून, रूड़की, हरिद्वार, धर्मशाला, चंबा, मंडी, ऊना, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), कुल्लू, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गोरखपुर, बस्ती, हिसार, जम्मू, कठुआ, ऊधमपुर, ललितपुर, कानपुर, इटावा, जालौन, बांदा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, करनाल, अंबाला, लखनऊ, सुल्तानपुर, गोंडा, बहराइच, मेरठ, सहारनपुर (कक्षा 09 और 10), मुजफ्फरनगर, बिजनौर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, प्रयागराज, रोहतक, रेवाड़ी, जींद, झज्जर, नारनौल, शिमला, सोलन, सिरमौर, रामपुर (हिमाचल प्रदेश), आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया और रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र)।

इन केंद्रों पर 16 नवंबर को परीक्षा
मथुरा, कोटद्वार, उत्तरकाशी (नई टिहरी), श्रीनगर (उत्तराखंड), कर्णप्रयाग, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, झांसी, कैथल, फैजाबाद (अयोध्या), रायबरेली, सहारनपुर (कक्षा 11 और 12), बागपत, शामली, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर (उत्तर प्रदेश), संभल, नोएडा, प्रतापगढ़, कौशांबी, सोनीपत, बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) और वाराणसी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed