सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: three Youth Duped of rs5 Lakh on Promise of Government Job in Social Welfare Department

सरकारी नौकरी का झांसा: समाज कल्याण विभाग में पोस्ट दिलाने के नाम पर तीन युवकों से 5 लाख की ठगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 06 Nov 2025 10:33 AM IST
सार

मेरठ में समाज कल्याण विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर शास्त्रीनगर निवासी पर तीन युवकों से पांच लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। युवकों ने परतापुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
Meerut: three Youth Duped of rs5 Lakh on Promise of Government Job in Social Welfare Department
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ में समाज कल्याण विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर निवासी तीन युवकों से पांच लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित शांतनु मिश्रा, ललित चौहान और सचिन कुमार ने बुधवार को परतापुर थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Trending Videos

तहरीर में बताया गया है कि करीब आठ माह पहले शास्त्रीनगर निवासी भारत भूषण ने युवकों को समाज कल्याण विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। आरके सिंह नाम के व्यक्ति से फोन पर बात कराकर कुछ फार्म भरवाए गए और तय किया गया कि नौकरी के लिए पांच लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद तीनों ने नगद व ऑनलाइन देकर लगभग तीन लाख रुपये जमा कर दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: Meerut: होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, हत्या की आशंका, युवती पर आरोप

कुछ समय बाद युवकों को ट्रेनिंग के नाम पर लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग निदेशालय में बुलाया गया, जहां उन्हें एक महीना दस दिन तक रखा गया। इस दौरान कहा गया कि पुलिस सत्यापन चल रहा है। इसके लिए परतापुर पुलिस से तीनों का सत्यापन भी कराया गया। बाद में डेढ़ लाख रुपये और ले लिए गए। प्रशिक्षण पत्र और ऑफर लेटर भी दिखाए गए, लेकिन ज्वाइनिंग नहीं कराई गई।

पीड़ितों का कहना है कि जब उन्होंने ज्वाइनिंग लेटर की मांग की तो भारत भूषण ने अपने बेटे निखिल शर्मा के समाज कल्याण विभाग में तैनात होने का हवाला देकर बाकी रकम देने को कहा। इसके बाद से आरोपी फोन बंद कर गए।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed