सरकारी नौकरी का झांसा: समाज कल्याण विभाग में पोस्ट दिलाने के नाम पर तीन युवकों से 5 लाख की ठगी
मेरठ में समाज कल्याण विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर शास्त्रीनगर निवासी पर तीन युवकों से पांच लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। युवकों ने परतापुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
मेरठ में समाज कल्याण विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर निवासी तीन युवकों से पांच लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित शांतनु मिश्रा, ललित चौहान और सचिन कुमार ने बुधवार को परतापुर थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
तहरीर में बताया गया है कि करीब आठ माह पहले शास्त्रीनगर निवासी भारत भूषण ने युवकों को समाज कल्याण विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। आरके सिंह नाम के व्यक्ति से फोन पर बात कराकर कुछ फार्म भरवाए गए और तय किया गया कि नौकरी के लिए पांच लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद तीनों ने नगद व ऑनलाइन देकर लगभग तीन लाख रुपये जमा कर दिए।
यह भी पढ़ें: Meerut: होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, हत्या की आशंका, युवती पर आरोप
कुछ समय बाद युवकों को ट्रेनिंग के नाम पर लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग निदेशालय में बुलाया गया, जहां उन्हें एक महीना दस दिन तक रखा गया। इस दौरान कहा गया कि पुलिस सत्यापन चल रहा है। इसके लिए परतापुर पुलिस से तीनों का सत्यापन भी कराया गया। बाद में डेढ़ लाख रुपये और ले लिए गए। प्रशिक्षण पत्र और ऑफर लेटर भी दिखाए गए, लेकिन ज्वाइनिंग नहीं कराई गई।
पीड़ितों का कहना है कि जब उन्होंने ज्वाइनिंग लेटर की मांग की तो भारत भूषण ने अपने बेटे निखिल शर्मा के समाज कल्याण विभाग में तैनात होने का हवाला देकर बाकी रकम देने को कहा। इसके बाद से आरोपी फोन बंद कर गए।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।