Meerut: फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर 37.88 लाख की टैक्स चोरी! सर्वश्री बालाजी ट्रेडर्स पर केस दर्ज
मेरठ में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर 37.88 लाख रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। राज्य कर विभाग की तहरीर पर पुलिस ने सर्वश्री बालाजी ट्रेडर्स के संचालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी से पूछताछ की तैयारी है।
विस्तार
मेरठ मेडिकल थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर करीब 37.88 लाख रुपये की टैक्स चोरी के मामले में सर्वश्री बालाजी ट्रेडर्स के संचालक ऋषभ कुमार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई राज्य कर आयुक्त की ओर से दी गई तहरीर पर की गई।
सहायक आयुक्त राज्य कर राकेश कुमार के अनुसार, फर्म ने 17 मार्च 2025 को जीएसटी पोर्टल पर फर्जी पते का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन कराया था। विभागीय जांच में पता चला कि बताए गए पते पर 35 वर्षों से रानी देवी परिवार के साथ रह रही हैं, और उन्होंने किसी फर्म को जगह किराए पर नहीं दी।
यह भी पढ़ें: Meerut: धर्म छिपाकर कोर्ट मैरिज और उत्पीड़न का आरोप, पीड़िता ने बेटी की सुरक्षा को लेकर जताई आशंका
आरोप है कि फर्म ने जून 2025 तक फर्जी बिल जारी कर और गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) दिखाकर 37.88 लाख रुपये का लाभ उठाया। इनपुट क्रेडिट का फायदा अन्य फर्मों को भी दिया गया। जांच के बाद 8 अगस्त 2025 को फर्म का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया।
एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को बयान व स्पष्टीकरण के लिए बुलाया जाएगा।