कुट्टू का कहर: 300 से ज्यादा बीमार, बिजनाैर में बेड पड़े कम, मेरठ-सहारनपुर में भी पहुंचे अस्पताल
नवरात्र शुरू होते ही कुट्टू के आटे से बने व्रत वाले भोजन से बीमार होने वालों की संख्या दूसरे दिन और बढ़ती गई।

विस्तार
नवरात्र शुरू होते ही कुट्टू के आटे से बने व्रत वाले भोजन से बीमार होने वालों की संख्या दूसरे दिन और बढ़ती गई। इससे मरीजों के परिवारों में हाहाकार मचा रहा। शुक्रवार रात तक विभिन्न अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीज 160 हो गए।

देर शाम तक 58 मरीजों का उपचार जारी था, जबकि 114 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। प्रशासनिक अधिकारी और सीएमओ मरीजों की संख्या और उनकी हालत के बारे में जानकारी लेेते रहे।
दरअसल, नवरात्र के पहले ही दिन कुट्टू की पूड़ी, पकौड़ी और पराठे खाने से बागपत रोड, भोला रोड, मलियाना सहित अन्य क्षेत्रों के 50 से अधिक लोग बीमार हो गए थे। 20 लोगों को बागपत रोड स्थित सिरोही अस्पताल और 30 से अधिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बीमार होने वालों में पुरुषों के अलावा बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। दूसरे दिन भी ऐसे मरीज शहर के कई अस्पतालों में आते रहे। इस बार देहात क्षेत्र में भी काफी संख्या में लोग पहुंच गए। जिला अस्पताल में तो एक पूरा वार्ड ही ऐसे बीमार लोगों के लिए रखा गया है।
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि सभी मरीजों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। काफी संख्या में मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। यहां अभी 18 मरीज शेष हैं।
वहीं, कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर में बृहस्पतिवार रात दो परिवारों के छह लोग बीमार हो गए। निशांत ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। बृहस्पतिवार रात उसकी मां बबीता पड़ोस की दुकान से आटा लाई थीं।
जिला अस्पताल में मलियाना निवासी 13 वर्षीय चाहत, 17 वर्षीय शगुन, 35 वर्षीय मां रेखा, 10 वर्षीय शरद, रोहटा रोड कुंदनकुंज निवासी 55 वर्षीय जयदीप, बहू छवि, बहू कुमकुम, पत्नी बबली, बागपत रोड रामपुर पावटी निवासी रिंकू, सीमा निवासी खत्ता रोड, राधा शर्मा, अंकित शर्मा निवासी ब्रह्मपुरी इंद्रानगर, 32 वर्षीय नवीन, 30 वर्षीय ज्योति, 7 वर्षीय जिया निवासी इंद्रानगर, मलियाना जसवंत नगर निवासी पिंकी देवी, आकांक्षा और योगेंद्र कुमार, बागपत रोड सिरोही अस्पताल में मुल्ताननगर निवासी शिखा शर्मा, सिल्की, किशनपुरा निवासी चिराग, पुष्पा शर्मा, मुल्ताननगर निवासी खुशी, शेखपुरा निवासी नेहा, संत विहार निवासी अश्वनी शर्मा, नीलिमा शर्मा भर्ती रहे।
डिप्टी सीएमओ ने टीम के साथ किया निरीक्षण
सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर कुमार की टीम ने बागपत रोड, कंकरखेड़ा सहित शहर के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की। इस दौरान तीमारदारों से भी जानकारियां जुटाई गईं। टीम ने सुबह और शाम दोनों समय निरीक्षण किया।