{"_id":"635c3c7f37fb882e4859577d","slug":"by-this-evening-the-people-of-the-city-will-get-gangajal-city-news-mrt6112945160","type":"story","status":"publish","title_hn":"आज शाम तक शहरवासियों को मिल जाएगा गंगाजल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आज शाम तक शहरवासियों को मिल जाएगा गंगाजल
विज्ञापन


आज शाम तक शहरवासियों को मिल जाएगा गंगाजल
मेरठ। भोलाझाल पर गंगाजल पहुंच चुका है। शुक्रवार को भोलाझाल स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पानी को पीने योग्य बनाया गया। उसकी टेस्टिंग की गई। उम्मीद है कि शनिवार (आज) से लोगों को पीने के लिए गंगाजल उपलब्ध हो जाएगा। प्लांट से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
भोलाझाल पर 100 एमएलडी का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट है। बृहस्पतिवार को यहां गंगाजल पहुंच चुका था। पिछले कई दिनों से नहर की सफाई के चलते पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। इस दौरान नगर निगम के जलकल विभाग की ओर से भी ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई का कार्य किया गया। जलकल विभाग के सहायक अभियंता दुष्यंत कुमार ने बताया कि पानी की टेस्टिंग का कार्य चल रहा है।
अभी तक ट्यूबवेल से हो रही थी सप्लाई
भोलाझाल से पानी की सप्लाई बंद होने के बाद से बीते कुछ दिनों से नगर निगम की ओर से पीने की पानी की सप्लाई ट्यूबवेल के माध्यम से कराई जा रही थी। ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई होने के कारण निर्धारित समय पर ही लोगों को पानी उपलब्ध हो पाता है। अब प्लांट से पानी की आपूर्ति शुरू होने के बाद लोगों को पूरे समय पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसके अलावा जो क्षेत्र पुलिस लाइन, मोहनपुरी आदि क्षेत्र पानी की सप्लाई न होने के कारण प्रभावित थे वहां अब पानी की आपूर्ति हो सकेगी।
विज्ञापन
Trending Videos
मेरठ। भोलाझाल पर गंगाजल पहुंच चुका है। शुक्रवार को भोलाझाल स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पानी को पीने योग्य बनाया गया। उसकी टेस्टिंग की गई। उम्मीद है कि शनिवार (आज) से लोगों को पीने के लिए गंगाजल उपलब्ध हो जाएगा। प्लांट से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
भोलाझाल पर 100 एमएलडी का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट है। बृहस्पतिवार को यहां गंगाजल पहुंच चुका था। पिछले कई दिनों से नहर की सफाई के चलते पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। इस दौरान नगर निगम के जलकल विभाग की ओर से भी ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई का कार्य किया गया। जलकल विभाग के सहायक अभियंता दुष्यंत कुमार ने बताया कि पानी की टेस्टिंग का कार्य चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी तक ट्यूबवेल से हो रही थी सप्लाई
भोलाझाल से पानी की सप्लाई बंद होने के बाद से बीते कुछ दिनों से नगर निगम की ओर से पीने की पानी की सप्लाई ट्यूबवेल के माध्यम से कराई जा रही थी। ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई होने के कारण निर्धारित समय पर ही लोगों को पानी उपलब्ध हो पाता है। अब प्लांट से पानी की आपूर्ति शुरू होने के बाद लोगों को पूरे समय पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसके अलावा जो क्षेत्र पुलिस लाइन, मोहनपुरी आदि क्षेत्र पानी की सप्लाई न होने के कारण प्रभावित थे वहां अब पानी की आपूर्ति हो सकेगी।