'विराट' संन्यास पर प्रवीण कुमार बोले: कोहली ने सही समय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा; युवाओं को मिले अधिक मौका
वरिष्ठ खिलाड़ियों के संन्यास लेने से युवाओं को काफी मौका मिलने की उम्मीद होगी। वहीं, उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को भी सही बताया।


विस्तार
उत्तर प्रदेश सीनियर चयन समिति के चेयरमैन व पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कहा कि विराट कोहली ने सही समय पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। वर्तमान में वह भारतीय क्रिकेट में सर्वोच्च शिखर पर हैं और यह उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है। यह बाते उन्होंने सोमवार को जिला क्रिकेट संघ की ओर से करन पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला ट्रायल के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेटरों में उच्च श्रेणी के बल्लेबाज हैं। उन्होंने कई सालों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की है और कर भी रहे हैं। उन्होंने अपने सही समय पर संन्यास लिया है। इससे युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और वह अपना और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय टीम में जगह मिलने का इंतजार कर रहे हैं।