{"_id":"6822e155ec7e36fa550389d0","slug":"meerut-weather-today-after-a-few-days-of-relief-the-weather-change-in-temperature-will-cross-40-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut Weather Today: कुछ दिन राहत के बाद फिर बदला मौसम, 40 के पार जाएगा पारा, लू का भी दिखेगा असर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut Weather Today: कुछ दिन राहत के बाद फिर बदला मौसम, 40 के पार जाएगा पारा, लू का भी दिखेगा असर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 13 May 2025 11:36 AM IST
विज्ञापन
सार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिन में करीब पांच डिग्री तापमान की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को सुबह से ही तेज धूप और सूरज की तपिश के बीच मौसम गर्म दिखाई दिया।

वेस्ट यूपी में गर्मी
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्मी के तेवर फिर से दिखने शुरू हो गए हैं। कुछ दिन राहत देने के बाद मौसम गर्म हो रहा है। आगामी तीन-चार दिन में तापमान में बढ़ोतरी के साथ 40 डिग्री को पार कर जाएगा, दिन में लू का असर भी दिखेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
पिछले तीन दिन में करीब पांच डिग्री तापमान की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को सुबह से ही तेज धूप और सूरज की तपिश के बीच मौसम गर्म दिखाई दिया। दिन में चलने वाली हवा भी गर्म चल रही थी और गर्मी के एहसास को बढ़ा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा: ना किसी ने कत्ल होते देखा, ना मुस्कान-साहिल ने किसी की मदद ली; चार्जशीट दाखिल
शाम को सूरज ढलने के बाद भी मौसम गर्म बना था। चौधरी चरण सिंह मौसम वैधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री में रात का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकार्ड किया गया।
इसके अलावा मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ते हुए 172 पर पहुंच गया है, जबकि, शहर में गंगानगर 167, जयभीम नगर 182, पल्लवपुरम 168, बेगमपुल 175, दिल्ली रोड 190 दर्ज किया गया है। धीरे-धीरे मेरठ समेत आसपास के जिलों में भी प्रदूषण के लेवल में बढ़ोतरी होगी।
इसके अलावा मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ते हुए 172 पर पहुंच गया है, जबकि, शहर में गंगानगर 167, जयभीम नगर 182, पल्लवपुरम 168, बेगमपुल 175, दिल्ली रोड 190 दर्ज किया गया है। धीरे-धीरे मेरठ समेत आसपास के जिलों में भी प्रदूषण के लेवल में बढ़ोतरी होगी।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है अभी दो-तीन दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा। दिन के तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना है और रात का तापमान भी बढ़ेगा। फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा और गर्मी भी परेशान करेगी।
मेरठ में आज का दिनमान व मौसम
सूर्योदय 05:29
सूर्यास्त 07:02 pm
हवा की गति -22.2 प्रतिघंटा
आर्द्रता -30%
बारिश की संभावना -0%
चंद्रोदय -07:54 बजे
चंद्रास्त - 6 बजकर 08 मिनट
मेरठ में आज का दिनमान व मौसम
सूर्योदय 05:29
सूर्यास्त 07:02 pm
हवा की गति -22.2 प्रतिघंटा
आर्द्रता -30%
बारिश की संभावना -0%
चंद्रोदय -07:54 बजे
चंद्रास्त - 6 बजकर 08 मिनट