{"_id":"6974eb15dcffc747a005e09d","slug":"called-to-gather-in-the-tiranga-parade-meerut-news-c-40-1-smrt1041-111457-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: तिरंगा परेड में जुटने का किया आह्वान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: तिरंगा परेड में जुटने का किया आह्वान
संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मवाना। भारतीय किसान यूनियन 26 जनवरी को ट्रैक्टर तिरंगा परेड गांवों से शुरू होकर तहसील परिसर में पहुंचेंगी। तहसील में गणतंत्र दिवस मनाते हुए पंचायत कर किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु विचार होगा। यूनियन की गांव मुबारिकपुर चौधरी नरेश के आवास पर इसे लेकर बैठक हुई।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी संगठन जिम्मेदारों को एक संघर्ष हेतु तैयार होने का आह्वान किया और 26 जनवरी में ट्रैक्टर तिरंगा परेड अपने अपने गांवों से शुरू करने का आह्वान किया। ट्रैक्टर तिरंगा परेड को मवाना तहसील पहुंचेगी और तहसील परिसर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। उसके बाद किसान समस्याओं पर समाधान हेतु पंचायत का आयोजन होगा। किसान समस्याओं का उचित समाधान जिला प्रशासन द्वारा नहीं किए जाने की परिस्थिति में आंदोलन का आह्वान किया और कहा कि प्रत्येक परिस्थिति में किसानों की समस्याओं का समाधान की मांग को किसानों ने 21 तारीख गन्ना भवन पर किए गए जिला प्रशासन के वायदे पर चर्चा की। इस दौरान एन सी आर महासचिव नरेश, तहसील अध्यक्ष बबलू तालियान, अनूप यादव, प्रिंस बुलेट, मुनीश त्यागी, सुनील, दीपक गुर्जर, विपिन गुर्जर, कपिल यादव, कपिल प्रधान, विनय जाखड़, मनोज खत्री, पुष्पेंद्र, पप्पू, मोहित, बिन्दर, विनेश, राजकुमार,डा. इकराम, सचिन, शरद, अंकित आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी संगठन जिम्मेदारों को एक संघर्ष हेतु तैयार होने का आह्वान किया और 26 जनवरी में ट्रैक्टर तिरंगा परेड अपने अपने गांवों से शुरू करने का आह्वान किया। ट्रैक्टर तिरंगा परेड को मवाना तहसील पहुंचेगी और तहसील परिसर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। उसके बाद किसान समस्याओं पर समाधान हेतु पंचायत का आयोजन होगा। किसान समस्याओं का उचित समाधान जिला प्रशासन द्वारा नहीं किए जाने की परिस्थिति में आंदोलन का आह्वान किया और कहा कि प्रत्येक परिस्थिति में किसानों की समस्याओं का समाधान की मांग को किसानों ने 21 तारीख गन्ना भवन पर किए गए जिला प्रशासन के वायदे पर चर्चा की। इस दौरान एन सी आर महासचिव नरेश, तहसील अध्यक्ष बबलू तालियान, अनूप यादव, प्रिंस बुलेट, मुनीश त्यागी, सुनील, दीपक गुर्जर, विपिन गुर्जर, कपिल यादव, कपिल प्रधान, विनय जाखड़, मनोज खत्री, पुष्पेंद्र, पप्पू, मोहित, बिन्दर, विनेश, राजकुमार,डा. इकराम, सचिन, शरद, अंकित आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
