मेरठ कैंट में अफसरों के घर सेंधमारी: कर्नल और लेफ्टिनेंट के मकानों के ताले तोड़कर चोरी, पुलिस खंगाल रहीCCTV
मेरठ कैंट के मल्होत्रा एन्क्लेव में कर्नल आलोक आनंद और लेफ्टिनेंट कर्नल पीपीएस मान के घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।


विस्तार
अंबाला गए थे कर्नल, नौकर ने देखा टूटा ताला
कर्नल आलोक आनंद सोमवार को अंबाला गए थे। मंगलवार सुबह जब उनका नौकर घर पहुंचा तो ताले टूटे मिले। घर में रखा सामान बिखरा पड़ा था और लगभग 35 हजार रुपये की साइकिल भी गायब थी। चोरी की जानकारी मिलते ही सेना पुलिस के हेड कांस्टेबल ने सदर बाजार थाने में तहरीर दी।
यह भी पढ़ें: UP: अब मेरठ से सीधे पहुंचें अयोध्या और वाराणसी! 27 अगस्त से वंदेभारत एक्सप्रेस का नया सफर शुरू
कुछ ही दूरी पर रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल पीपीएस मान के मकान में भी ताले टूटे पाए गए। घर का सामान बिखरा हुआ था, हालांकि बाहर खड़ी साइकिल सुरक्षित थी। चोरी गए सामान का सही अनुमान दोनों अधिकारियों की वापसी के बाद ही हो सकेगा।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश जारी है। सीओ कैंट संतोष कुमार ने बताया कि दोनों घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
पूर्व में हुई चोरी की वारदातों का नहीं हुआ खुलासा
बदमाश सैन्य क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। 16 जून की रात बदमाश ग्रास मंडी एरिया में बने क्वार्टरों के बाथरूम और किचन का सामान चोरी कर ले गए थे।
336 मेडिकल रेजीमेंट में तैनात जेसी रमेश केआर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इससे पहले 19 मई को अरुण खेत्रपाल एनक्लेव निवासी कर्नल दिनेश सिंघल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनके बंद पड़े सरकारी आवास से बदमाश 18 हजार की नकदी, तीन शराब की बोतल व क्रेडिट कार्ड आदि सामान चोरी कर ले गए थे। दोनों ही घटनाओं में अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।