सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Chor Break into Colonel and Lt Colonels Homes in Meerut Cantonment; CCTV Footage Under Investigation

मेरठ कैंट में अफसरों के घर सेंधमारी: कर्नल और लेफ्टिनेंट के मकानों के ताले तोड़कर चोरी, पुलिस खंगाल रहीCCTV

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Wed, 02 Jul 2025 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ कैंट के मल्होत्रा एन्क्लेव में कर्नल आलोक आनंद और लेफ्टिनेंट कर्नल पीपीएस मान के घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।

Chor Break into Colonel and Lt Colonels Homes in Meerut Cantonment; CCTV Footage Under Investigation
loader

विस्तार
Follow Us

मेरठ कैंट क्षेत्र की सुरक्षित मानी जाने वाली मल्होत्रा एन्क्लेव कॉलोनी में चोरी की दो बड़ी वारदातों से हड़कंप मच गया। सेना के कर्नल आलोक आनंद और लेफ्टिनेंट कर्नल पीपीएस मान के मकानों को बदमाशों ने निशाना बनाया और ताले तोड़कर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए।
विज्ञापन
Trending Videos


अंबाला गए थे कर्नल, नौकर ने देखा टूटा ताला
कर्नल आलोक आनंद सोमवार को अंबाला गए थे। मंगलवार सुबह जब उनका नौकर घर पहुंचा तो ताले टूटे मिले। घर में रखा सामान बिखरा पड़ा था और लगभग 35 हजार रुपये की साइकिल भी गायब थी। चोरी की जानकारी मिलते ही सेना पुलिस के हेड कांस्टेबल ने सदर बाजार थाने में तहरीर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: UP: अब मेरठ से सीधे पहुंचें अयोध्या और वाराणसी! 27 अगस्त से वंदेभारत एक्सप्रेस का नया सफर शुरू
 

लेफ्टिनेंट कर्नल के घर भी टूटा ताला
कुछ ही दूरी पर रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल पीपीएस मान के मकान में भी ताले टूटे पाए गए। घर का सामान बिखरा हुआ था, हालांकि बाहर खड़ी साइकिल सुरक्षित थी। चोरी गए सामान का सही अनुमान दोनों अधिकारियों की वापसी के बाद ही हो सकेगा।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश जारी है। सीओ कैंट संतोष कुमार ने बताया कि दोनों घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

पूर्व में हुई चोरी की वारदातों का नहीं हुआ खुलासा
बदमाश सैन्य क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। 16 जून की रात बदमाश ग्रास मंडी एरिया में बने क्वार्टरों के बाथरूम और किचन का सामान चोरी कर ले गए थे।

336 मेडिकल रेजीमेंट में तैनात जेसी रमेश केआर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इससे पहले 19 मई को अरुण खेत्रपाल एनक्लेव निवासी कर्नल दिनेश सिंघल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनके बंद पड़े सरकारी आवास से बदमाश 18 हजार की नकदी, तीन शराब की बोतल व क्रेडिट कार्ड आदि सामान चोरी कर ले गए थे। दोनों ही घटनाओं में अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed