Shmali: ड्यूटी पर जाते समय बाइक से गिरे होमगार्ड, संदिग्ध हालात में मौत; दिल का दौरा पड़ने की आशंका
शामली में सीडीओ के आवास पर तैनात होमगार्ड प्रमोद कश्यप की ड्यूटी पर जाते समय संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बाइक से गिरने के बाद परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विस्तार
शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी प्रमोद कश्यप (45) होमगार्ड के पद पर तैनात थे। उनकी ड्यूटी सीडीओ के आवास पर सुबह 8 बजे से लगती थी। गुरुवार सुबह रोज की तरह प्रमोद घर से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए निकले, लेकिन घर से कुछ दूरी पर ही वे चलती बाइक से अचानक गिर पड़े।
यह भी पढ़ें:UP: बाइक बोट व मोनाड घोटाला मामले में ईडी का शिकंजा, शिवलोकपुरी में बिजेंद्र हुड्डा के घर 12 घंटे की छापेमारी
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की आशंका है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।
होमगार्ड के परिवार में पत्नी, 18 वर्षीय बेटा और एक छोटी बेटी है। प्रमोद की मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।