सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Jaan Mohammad Suicide: Five daughters cried a lot remembering their father, said - Papa, what have you done

जान मोहम्मद सुसाइड: पिता को याद कर खूब रोईं पांच बेटियां, बोलीं- ये तुमने क्या कर दिया, अब किसके सहारे जिएंगे

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Fri, 12 Sep 2025 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार

Meerut News: जान मोहम्मद ने लिसाड़ीगेट स्थित अपने घर पर जहर खाकर जान दे दी। उसकी पत्नी मकान नाम करने का दबाव डाल रही थी। तेजाब भी पी लिया था। साथ ही उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Jaan Mohammad Suicide: Five daughters cried a lot remembering their father, said - Papa, what have you done
जान मोहम्मद की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लिसाड़ी गेट में जान मोहम्मद (40) ने बृहस्पतिवार सुबह पत्नी व ससुराल वालों से परेशान जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। बड़े भाई आस मोहम्मद की तहरीर पर पुलिस ने जान मोहम्मद की पत्नी शहनाज, सास अहमद निशा, साले इसरार, शान मोहम्मद, कासिम, कासिफ, साढू सलाउद्दीन व सलमान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज कर दिया था। वहीं जान माेहम्मद की पांच बेटियां लगातार रोए जा रही है। पापा को याद करते हुए कह रही कि ये क्या कर दिया। अब किसके सहारे जिएंगे। 
loader
Trending Videos

 

जान मोहम्मद ने मरने से पहले तीन वीडियो बनाकर पत्नी सहित ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन वे घर पर ताला लगाकर गायब हैं। पुलिस की तीन टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

सोहेल गार्डन निवासी आस मोहम्मद ने केस दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके छोटे भाई जान मोहम्मद की शादी 20 वर्ष पूर्व मुरादनगर के जलालाबाद गांव निवासी शहनाज से हुई थी। शादी के बाद दोनों पांच बेटियां लायबा (18), मंतशा (14), आफरीन (नौ), ऐना (पांच) व इनायत (चार) हुईं। जान मोहम्मद एक होटल में काम करता था। 
 

पीड़ित के अनुसार जान मोहम्मद का पत्नी से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। महिला मकान अपने नाम करने के लिए कह रही थी, लेकिन जान मोहम्मद ने मकान नाम करने से मना कर दिया था। इसके चलते महिला ने लगभग ढाई माह पूर्व तेजाब पी लिया था। पत्नी के इलाज के लिए उसने अपना मकान गिरवी रख दिया था। अपना टेंपों बेच दिया था। 
 

पीड़ित के अनुसार शहनाज अपने मायके वालों के साथ मिलकर जान मोहम्मद को लगातार झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देती थी। शहनाज व अन्य आरोपियों ने उसके भाई का मानसिक व शारीरिक शोषण कर रखा था। 28 अगस्त को महिला पति से झगड़ा कर मायके चली गई थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
 

पिता को याद कर भावुक हुई बेटियां
जान मोहम्मद की पांच बेटियों में बड़ी बेटी लायबा की शादी लगभग ढाई महीने पूर्व ही हुई थी। पिता की मौत से परिजनों व बेटियों का रोकर बुरा हाल है। दोनों छोटी बेटी बार-बार पिता को याद कर रही है। बेटियों के आंसू देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। रिश्तेदारों ने किसी तरह पांचों बेटियों का संभाला।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed