{"_id":"66a2788521f28a03df077d1e","slug":"kanwar-yatra-harpal-bhagat-on-his-knees-brought-ganga-water-from-neelkanth-2024-07-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanwar Yatra: घुटनों के बल हरपाल भगत लेकर आए नीलकंठ से गंगाजल, बेटा भी 51 लीटर गंगाजल वाली कांवड़ लाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanwar Yatra: घुटनों के बल हरपाल भगत लेकर आए नीलकंठ से गंगाजल, बेटा भी 51 लीटर गंगाजल वाली कांवड़ लाया
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: श्याम जी.
Updated Thu, 25 Jul 2024 09:38 PM IST
विज्ञापन
सार
रामराज के रहने वाले हरपाल भगत घुटनों के बल कांवड़ लेकर पहुंचा हैं। भगत ने बताया कि परिवार में शांति और सुख समृद्धि के लिए कांवड़ लाये हैं।

हरपाल भगत
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
कांवड़िया श्रद्धा के साथ गंगाजल लेकर शिव के धाम की ओर बढ़े जा रहे हैं। रामराज का रहने वाला हरपाल भगत इस बार घुटनों के बल कांवड़ लेकर पहुंचा है। बेटा भी 51 लीटर गंगाजल वाली कांवड़ लाया है।
विज्ञापन
Trending Videos
दिल्ली-पौढ़ी मार्ग से होते हुए मीरापुर पहुंचे हरपाल भगत को देखने के लिए आसपास के लोग जमा हो गए। कांवड़िया ने बताया कि बहुत दिन पहले वह तीन साथियों के साथ घुटनों के बल ही नीलकंठ गए थे। बाबा के दर्शन होते ही रास्ते की थकान चूर हो गई। तब से मन में संकल्प लिया था कि जब भी संयोग बनेगा तो घुटनों के बल कांवड़ लाऊंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार महादेव प्रसन्न हुए और वह कांवड़ लेने निकल पड़ा। छह जुलाई को हरिद्वार से गंगाजल लेकर गंतव्य की ओर बढ़ रहा है। भगत ने बताया कि परिवार में शांति और सुख समृद्धि के लिए कांवड़ लाया है। बहसूमा के फिरोजपुर गांव के शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेगा। भगत ने बताया कि रास्ते में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।