Meerut: वेस्ट UP में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ता आज करेंगे सांसदों का घेराव, न्यायिक कार्य से विरत
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से विरत रहकर सांसदों का घेराव करेंगे। मंगलवार को बार एसोसिएशनों की संयुक्त बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई और निर्देश जारी किए गए। जो अधिवक्ता न्यायिक कार्य करते पाए गए, उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
विस्तार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। इसी को लेकर मेरठ के अधिवक्ता बुधवार को न्यायिक कार्य से पूरी तरह विरत रहेंगे और अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों का घेराव करेंगे। मंगलवार को मेरठ बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति तय की गई।
बैठक में बनी रणनीति, अधिवक्ताओं को दिए निर्देश
मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में हुई बैठक में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर सांसदों के घेराव पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। तय किया गया कि सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और यदि कोई अधिवक्ता कोर्ट में कार्य करता पाया गया, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सांसदों के घेराव को लेकर अधिवक्ता एकजुट
बैठक में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार त्यागी, महामंत्री अमित राणा, वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी शर्मा, अजय त्यागी, चौधरी धीर सिंह, कुंवरपाल शर्मा, नरेश दत्त शर्मा, विनोद चौधरी, अमित दीक्षित, आनंद कश्यप सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता संजय शर्मा और संचालन राजेंद्र सिंह ने किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि हाईकोर्ट बेंच की मांग क्षेत्र की जरूरत है और इसके लिए आंदोलन आगे और तेज किया जाएगा।