सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Bridegrooms brother Saqib arrested for shooting Aksa during celebratory firing; mother also held

Meerut: दूल्हे के भाई साकिब की गोली से हुई थी अक्सा की मौत, आरोपी मां बेटा गिरफ्तार, तमंचा बरामद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Wed, 26 Nov 2025 12:07 AM IST
सार

मेरठ के श्यामनगर में बरात की चढ़त के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 20 वर्षीय अक्सा की मौत हो गई। पुलिस ने दूल्हे के भाई साकिब और उसकी मां परवीन को गिरफ्तार कर लिया है। दूल्हा सुहेल और उसके पिता समेत कई आरोपी फरार हैं।

विज्ञापन
Meerut: Bridegrooms brother Saqib arrested for shooting Aksa during celebratory firing; mother also held
हर्ष फायरिंग में अक्शा की मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ के श्यामनगर में बरात की चढ़त के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से हुई अक्सा (20) की मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दूल्हे के भाई साकिब और उसकी मां परवीन को गिरफ्तार कर लिया। लिसाड़ी गेट पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भिजवा दिया गया। दूल्हे सुहेल और उसके पिता हाजी शाहनवाज समेत अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Trending Videos


लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर स्थित 20 फुटा रोड निवासी हाजी शाहनवाज के बड़े बेटे सुहेल की सोमवार रात करीब 10 बजे बरात की चढ़त हो रही थी। बरात कॉलोनी से फफूंडा गांव के पास किंग पैलेस में जानी थी। कॉलोनी निवासी किराना दुकानदार अरशद की बेटी अक्सा अपने दादा यासीन के मकान की छत पर खड़ी होकर बरात देख रही थी। चढ़त के दौरान बरात में शामिल लोग अवैध हथियारों से फायरिंग कर रहे थे। एक दौरान एक गोली अक्सा के पेट में जा लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: नीला ड्रम केस: जेल में नशा छोड़ा-धार्मिक हो गई मुस्कान, बेटी को देखते ही कहा-'राधा', बेटा होता तो रखती ये नाम?

भाई अब्दुल समद और अन्य परिजन उसे बाइक से लेकर बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां कुछ देर बाद ही उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता अरशद की तरफ से रात में ही लिसाड़ी गेट थाने में दूल्हे सुहेल, उसके भाई साकिब और पिता हाजी शाहनवाज समेत 20-25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दूल्हे के भाई साकिब की गोली से युवती की मौत हुई है। साजिश रचने के आरोप में साकिब की मां परवीन को भी गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।

परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने और दफनाने से किया इन्कार
पुलिस ने रात में ही अक्सा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया था। मंगलवार सुबह परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने और दफनाने से इन्कार कर दिया। परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे और न ही शव को दफनाएंगे।

नहीं हुआ निकाह, दूल्हा पिता के साथ फरार
हर्ष फायरिंग में युवती अक्सा की गोली लगने से मौत होने बाद दूल्हे समेत उसके परिजन और बराती गिरफ्तारी की डर से फरार हो गए हैं। दूल्हे और परिजनों के भागने की वजह से निकाह भी नहीं हो सका।

हर्ष फायरिंग ने छीनी तीन परिवारों की खुशियां
इस वारदात ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। दिल्ली में मुर्गे के मीट का कारोबार करने वाले हाजी शाहनवाज के बड़े बेटे सुहेल का निकाह शहर के शाहपीर गेट निवासी इस्लाम की बेटी से तय हुआ था। हर्ष फायरिंग में अक्सा की मौत से तीनों परिवारों की खुशियां छीन गईं। निकाह नहीं होने से दोनों परिवारों में सभी तैयारी धरी रह गईं। जबकि, अक्सा की मौत से अरशद के परिवार में मातम पसरा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed