Meerut: दूल्हे के भाई साकिब की गोली से हुई थी अक्सा की मौत, आरोपी मां बेटा गिरफ्तार, तमंचा बरामद
मेरठ के श्यामनगर में बरात की चढ़त के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 20 वर्षीय अक्सा की मौत हो गई। पुलिस ने दूल्हे के भाई साकिब और उसकी मां परवीन को गिरफ्तार कर लिया है। दूल्हा सुहेल और उसके पिता समेत कई आरोपी फरार हैं।
विस्तार
मेरठ के श्यामनगर में बरात की चढ़त के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से हुई अक्सा (20) की मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दूल्हे के भाई साकिब और उसकी मां परवीन को गिरफ्तार कर लिया। लिसाड़ी गेट पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भिजवा दिया गया। दूल्हे सुहेल और उसके पिता हाजी शाहनवाज समेत अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर स्थित 20 फुटा रोड निवासी हाजी शाहनवाज के बड़े बेटे सुहेल की सोमवार रात करीब 10 बजे बरात की चढ़त हो रही थी। बरात कॉलोनी से फफूंडा गांव के पास किंग पैलेस में जानी थी। कॉलोनी निवासी किराना दुकानदार अरशद की बेटी अक्सा अपने दादा यासीन के मकान की छत पर खड़ी होकर बरात देख रही थी। चढ़त के दौरान बरात में शामिल लोग अवैध हथियारों से फायरिंग कर रहे थे। एक दौरान एक गोली अक्सा के पेट में जा लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़ें: नीला ड्रम केस: जेल में नशा छोड़ा-धार्मिक हो गई मुस्कान, बेटी को देखते ही कहा-'राधा', बेटा होता तो रखती ये नाम?
भाई अब्दुल समद और अन्य परिजन उसे बाइक से लेकर बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां कुछ देर बाद ही उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता अरशद की तरफ से रात में ही लिसाड़ी गेट थाने में दूल्हे सुहेल, उसके भाई साकिब और पिता हाजी शाहनवाज समेत 20-25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दूल्हे के भाई साकिब की गोली से युवती की मौत हुई है। साजिश रचने के आरोप में साकिब की मां परवीन को भी गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने और दफनाने से किया इन्कार
पुलिस ने रात में ही अक्सा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया था। मंगलवार सुबह परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने और दफनाने से इन्कार कर दिया। परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे और न ही शव को दफनाएंगे।
नहीं हुआ निकाह, दूल्हा पिता के साथ फरार
हर्ष फायरिंग में युवती अक्सा की गोली लगने से मौत होने बाद दूल्हे समेत उसके परिजन और बराती गिरफ्तारी की डर से फरार हो गए हैं। दूल्हे और परिजनों के भागने की वजह से निकाह भी नहीं हो सका।
हर्ष फायरिंग ने छीनी तीन परिवारों की खुशियां
इस वारदात ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। दिल्ली में मुर्गे के मीट का कारोबार करने वाले हाजी शाहनवाज के बड़े बेटे सुहेल का निकाह शहर के शाहपीर गेट निवासी इस्लाम की बेटी से तय हुआ था। हर्ष फायरिंग में अक्सा की मौत से तीनों परिवारों की खुशियां छीन गईं। निकाह नहीं होने से दोनों परिवारों में सभी तैयारी धरी रह गईं। जबकि, अक्सा की मौत से अरशद के परिवार में मातम पसरा है।