{"_id":"68caf3f2c99821ded3010374","slug":"meerut-after-killing-a-woman-her-body-was-thrown-on-the-ganganahar-track-this-clue-was-found-from-injury-2025-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: महिला की हत्या कर शव गंगनहर पटरी मार्ग पर फेंका, गले पर मिली चोट से मिला ये सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: महिला की हत्या कर शव गंगनहर पटरी मार्ग पर फेंका, गले पर मिली चोट से मिला ये सुराग
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 17 Sep 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
सार
जानी थाना क्षेत्र में सिवालखास गंगनहर पुल के पास महिला की लाश मिली। महिला ने बुर्का पहन रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

मौके पर जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एक महिला की हत्या करके शव को गंगनहर सिवाल खास पुल के पास फेंक दिया गया। महिला काला बुर्का पहने हुए है। गर्दन पर चोट पहुंचा कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी। उसकी शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के थानों की पुलिस को भी सूचना दे दी है।

Trending Videos
जानी थाना क्षेत्र में गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर बुधवार सुबह सिवालखास गंगनहर पुल के नजदीक चिंदौड़ा वाले कच्चे रास्ते पर करीब 32 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला। महिला काला बुर्का पहने हुई थी। शव मिलने पर काफी राहगीर और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीरों की सूचना पर जानी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की। सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए।
सीओ ने बताया कि महिला की कहीं ओर हत्या करके शव को यहां किसी वाहन से लाकर फेंका गया है। शव मोर्चरी भिजवा दिया गया है, अभी पहचान नहीं हो सकी। इस संबंध में आसपास के जनपदों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। कांवड़ पटरी मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।