{"_id":"6947f623dfbaaf42970aa49d","slug":"meerut-dental-association-held-sports-day-in-vicktoria-park-meerut-news-c-14-1-mrt1050-1060004-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: चिकित्सकों ने खेलों दिखाया दम, जमकर चौके-छक्के लगाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: चिकित्सकों ने खेलों दिखाया दम, जमकर चौके-छक्के लगाए
विज्ञापन
विज्ञापन
- मेरठ डेंटल सोसायटी की ओर से स्पोर्ट्स डे मनाया गया
माई सिटी रिपोर्टर
मेरठ। विक्टोरिया पार्क में रविवार को मेरठ डेंटल सोसाइटी की ओर से दंत चिकित्सकों एवं उनके परिवारजनों के लिए स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चिकित्सकों ने कई खेलों में दमखम दिखाया। क्रिकेट में चौके-छक्के लगाए।
इस दौरान बैडमिंटन, थ्री लेग रेस, 100 मीटर दौड़, लेमन रेस, क्रिकेट, फुटबाल, रस्साकशी सहित विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अंजीव त्यागी, सचिव डॉ. पुनीत कालरा एवं कोषाध्यक्ष डॉ. क्षितिज कंसल ने बताया कि ऐसे आयोजन आपसी सहयोग, अनुशासन एवं टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामेश, डॉ. पीके माहेश्वरी, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. पंकज रतन, डॉ. प्रदीप राधव, डॉ. एएस राना, डॉ. अमन, डॉ. पुनीत भटनागर, डॉ. अक्षम, डॉ. अमित वर्मा, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. आस्था, डॉ. समीर राम, डॉ. गुंजन भटनागर सहित अन्य मौजूद रहे।
ये रहे स्पर्धाओं के परिणाम
बैडमिंटन : पुरुष वर्ग में डॉ. सक्षम, महिला वर्ग में डॉ. प्रिया, मिक्स्ड डबल्स में डॉ. शिव सागर सिंह एवं रिचा सिंह, बच्चों की श्रेणी में रिया खरे, अभिषेक, रणवीर, आदमा एवं गतिक त्यागी विजेता रहे
थ्री लेग रेस: डॉ. शिव सागर वर्मा एवं डॉ. लक्ष्मी वर्मा
ट्रैक एंड फील्ड (100 मीटर) : पुरुष वर्ग में डॉ. अंजीव एवं डॉ. नरेंद्र, महिला वर्ग में डॉ. उर्वशी एवं डॉक्टर नेहा
लेमन रेस (महिला) : डॉ. रिचा एवं स्वेता
क्रिकेट : डॉ. अंजीव त्यागी की टीम विजेता
फुटबाल: डॉ. शिशिर सिंह की टीम विजेता
रस्साकशी: महिला ग्रुप विजेता
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
मेरठ। विक्टोरिया पार्क में रविवार को मेरठ डेंटल सोसाइटी की ओर से दंत चिकित्सकों एवं उनके परिवारजनों के लिए स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चिकित्सकों ने कई खेलों में दमखम दिखाया। क्रिकेट में चौके-छक्के लगाए।
इस दौरान बैडमिंटन, थ्री लेग रेस, 100 मीटर दौड़, लेमन रेस, क्रिकेट, फुटबाल, रस्साकशी सहित विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अंजीव त्यागी, सचिव डॉ. पुनीत कालरा एवं कोषाध्यक्ष डॉ. क्षितिज कंसल ने बताया कि ऐसे आयोजन आपसी सहयोग, अनुशासन एवं टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामेश, डॉ. पीके माहेश्वरी, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. पंकज रतन, डॉ. प्रदीप राधव, डॉ. एएस राना, डॉ. अमन, डॉ. पुनीत भटनागर, डॉ. अक्षम, डॉ. अमित वर्मा, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. आस्था, डॉ. समीर राम, डॉ. गुंजन भटनागर सहित अन्य मौजूद रहे।
ये रहे स्पर्धाओं के परिणाम
बैडमिंटन : पुरुष वर्ग में डॉ. सक्षम, महिला वर्ग में डॉ. प्रिया, मिक्स्ड डबल्स में डॉ. शिव सागर सिंह एवं रिचा सिंह, बच्चों की श्रेणी में रिया खरे, अभिषेक, रणवीर, आदमा एवं गतिक त्यागी विजेता रहे
थ्री लेग रेस: डॉ. शिव सागर वर्मा एवं डॉ. लक्ष्मी वर्मा
ट्रैक एंड फील्ड (100 मीटर) : पुरुष वर्ग में डॉ. अंजीव एवं डॉ. नरेंद्र, महिला वर्ग में डॉ. उर्वशी एवं डॉक्टर नेहा
लेमन रेस (महिला) : डॉ. रिचा एवं स्वेता
क्रिकेट : डॉ. अंजीव त्यागी की टीम विजेता
फुटबाल: डॉ. शिशिर सिंह की टीम विजेता
रस्साकशी: महिला ग्रुप विजेता
