{"_id":"695e8dc37b3d7d0345048c78","slug":"meerut-dog-lover-beats-up-councilor-who-was-trying-to-catch-abandoned-dogs-leaves-him-bleeding-by-punching-2026-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: लावारिस कुत्ते पकड़वा रहे पार्षद को 'डॉग लवर' ने पीटा, नाक पर घूंसा मारकर किया लहूलुहान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: लावारिस कुत्ते पकड़वा रहे पार्षद को 'डॉग लवर' ने पीटा, नाक पर घूंसा मारकर किया लहूलुहान
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 07 Jan 2026 10:16 PM IST
विज्ञापन
सार
सुभाष नगर वार्ड 29 के भाजपा पार्षद पवन चौधरी नगर निगम की टीम के साथ कुत्ते पकड़वाने निकले थे। इस वार्ड में कुत्तों ने कई लोगों को काटकर घायल कर दिया है। इसके विरोध में विशाल शर्मा नाम के युवक ने पार्षद पर हमला कर दिया।
पार्षद पर हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वार्ड 29 के मोहल्ला सुभाषनगर में नगर निगम की टीम के साथ मिलकर लावारिस कुत्तों को पकड़वा रहे पार्षद पवन चौधरी पर एक युवक ने हमला कर दिया। युवक ने पार्षद की नाक पर मुक्का मार दिया, इससे वह लहूलुहान हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी छत से कूदकर भाग निकला। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी विशाल शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
सुभाष नगर वार्ड 29 के भाजपा पार्षद पवन चौधरी ने बताया कि बीते कई दिनों से लोग क्षेत्र में लावारिस कुत्तों से परेशान थे। कुत्ते कई लोगों पर हमला कर घायल कर चुके थे। बुधवार को उनकी शिकायत पर नगर निगम की टीम क्षेत्र में कुत्ते पकड़ने पहुंची थी ताकि कुत्तों की वैक्सीनेशन और नसबंदी की जा सके। वह भी टीम के साथ मौके पर थे। चौधरी ने बताया कि इस दौरान एक परिवार ने कुत्तों को पकड़ने का विरोध किया। आरोप है कि इसी बीच परिवार का युवक विशाल शर्मा उनके पास आया और उनके चेहरे पर मुक्का मार दिया। इससे उनकी नाक से खून बहने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्षद से मारपीट की सूचना पर उनके समर्थक मौके पर पहुंच गए और आरोपी युवक के घर के बाहर हंगामा कर दिया। वहीं मामले की जानकारी पर थाना सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन इसी बीच आरोपी युवक मकान की छत से कूदकर भाग निकला।
पार्षद पवन चौधरी ने बताया कि वे आरोपी के परिजनों को समझा भी रहे थे कि उनके घर के बाहर घूमने वाला कुत्ता कई लोगों पर हमला कर चुका है, उसका वैक्सीनेशन किया जाना जरूरी है। इसके बाद उसे वापस यहीं छोड़ दिया जाएगा, लेकिन वे लोग नहीं मान रहे थे। इस बीच उनके परिवार के विशाल ने उन पर हमला कर दिया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए मोहल्ले में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
ये भी देखें...
SIR: मेरठ में एसआईआर के बाद कटे 6.65 लाख वोट, भाजपा में मची खलबली, कैंट और दक्षिण सीट पर सबसे ज्यादा चिंता
ये भी देखें...
SIR: मेरठ में एसआईआर के बाद कटे 6.65 लाख वोट, भाजपा में मची खलबली, कैंट और दक्षिण सीट पर सबसे ज्यादा चिंता