{"_id":"68c99eca124913272b0c875e","slug":"meerut-fighting-and-firing-between-boyfriend-and-ex-boyfriend-outside-the-canteen-of-agricultural-university-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: कृषि विवि की कैंटीन के बाहर बॉयफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड में मारपीट व फायरिंग, देखती रही बेबस प्रेमिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: कृषि विवि की कैंटीन के बाहर बॉयफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड में मारपीट व फायरिंग, देखती रही बेबस प्रेमिका
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन
सार
कृषि विवि के 80 गार्ड तैनात रहते हैं। इसके बावजूद फायरिंग करने वाले आराम से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। विवि प्रशासन ने भी जांच कमेटी बना दी है।

फायरिंग का मामला। सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन के पास स्थित कैंटीन के बाहर मंगलवार को एक छात्रा के प्रेमी और पूर्व प्रेमी में मारपीट हो गई। एक युवक ने वर्तमान प्रेमी पर फायर झोंक दिया, वह बाल बाल बचा। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल, दौराला पुलिस और सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार कटारिया पहुंचे। सभी ने छात्रा से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

Trending Videos
मंगलवार शाम के समय कैंटीन के पास एक छात्र स्कूटी के पास खड़े होकर अपनी प्रेमिका छात्रा से बात कर रहा था। तभी दो-तीन बाइकों पर पांच-छह युवक वहां पहुंचे और छात्रा से बात कर रहे छात्र से कहासुनी होने लगी। युवकों ने छात्रा से बात करने वाले छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। स्कूटी गिर गई और छात्र पर लात घूंसे मारना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर बाद छात्रा वहां से चली गई और छात्र भी किसी तरह युवकों के चंगुल से छूटकर भागने लगा। तभी हमलावरों ने उसका पीछा किया और एक नकाबपोश युवक ने तमंचा निकालकर छात्र पर फायर झोंक दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फायरिंग के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
सूचना पर तत्काल सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। वहीं, सीओ और दौराला पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज अपने कब्जे में ली। छात्र एथलीट बताया गया है, जो विश्वविद्यालय के मैदान में तैयारी करने आता है। कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह ने भी छात्रा को अपने कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की।
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुलपति डॉ. केके सिंह ने बताया कि जांच कमेटी बना दी है। जांच रिपोर्ट में जो भी छात्र दोषी होंगे, उनको बाहर किया जाएगा।
80 गार्ड, फिर भी निकल भागे आरोपी
इस घटना ने कृषि विवि की सुरक्षा की पोल खोल दी है। 80 गार्ड होने के बाद भी आरोपी भाग निकले।
80 गार्ड, फिर भी निकल भागे आरोपी
इस घटना ने कृषि विवि की सुरक्षा की पोल खोल दी है। 80 गार्ड होने के बाद भी आरोपी भाग निकले।