सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Fire brigade ready on Diwali, 17 spots marked, know what to do first in case of fire

Meerut: दीपावली पर फायर ब्रिगेड तैयार, 17 स्पॉट चिह्नित, जानें आग लग जाए तो क्या करना है... अस्पताल भी अलर्ट

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Mon, 20 Oct 2025 09:52 AM IST
विज्ञापन
सार

आज दिवाली से लेकर भैयादूज तक फायर ब्रिगेड की विशेष तैनाती की गई है। कोई भी कॉल या सूचना आने पर तत्काल दमकलकर्मी मौके पर पहुंचेंगे और आग बुझाएंगे। लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है। आग लगने की स्थिति में सबसे पहले 112 नंबर पर कॉल करना है। 

Meerut: Fire brigade ready on Diwali, 17 spots marked, know what to do first in case of fire
फायर ब्रिगेड की गाड़ी। संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपावली के त्योहार के मद्देनजर, आतिशबाजी से होने वाले संभावित हादसों से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने अपनी कमर कस ली है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए एसएसपी के निर्देश पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) ने दमकल कर्मियों की दो शिफ्टों में ड्यूटी सुनिश्चित की है। दमकल विभाग ने 17 स्पॉट चिह्नित किए हैं। जहां रविवार सुबह से ही दमकलकर्मियों की तैनाती शुरू हो गई है।
Trending Videos

 

सीएफओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह विशेष ड्यूटी भैया दूज तक जारी रहेगी। जिले में फायर ब्रिगेड की कुल 18 गाड़ियां उपलब्ध हैं, जिनमें दो छोटी गाड़ियां भी शामिल हैं। इन 17 चिह्नित स्थानों पर एक बड़ी गाड़ी के साथ एफएसएसओ , चालक और चार फायरमैन तैनात किए गए हैं। इन कर्मियों द्वारा दो शिफ्टों में कार्य किया जाएगा। इससे किसी भी समय त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो सके।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

चिह्नित किए गए स्थान
आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए विभाग ने जिले भर में महत्वपूर्ण स्थानों को चिह्नित किया है। इनमें बेगमपुल, हापुड़ अड्डा, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम, बुढ़ानागेट, शिव चौक सदर, घंटाघर चौपला, भूमिया का पुल, प्याऊ चौपला वैली बाजार, सेंट्रल मार्केट शास्त्रीनगर, सदर बाजार, शॉप्रिक्स मॉल, थाना किठौर, थाना मवाना, थाना हस्तिनापुर और थाना सरधना शामिल हैं। इन सभी स्थानों का चयन इस प्रकार किया गया है कि वे आस-पास के क्षेत्रों और विशेष रूप से आतिशबाजी बाजारों को भी कवर कर सकें।
 

चिकित्सा व्यवस्थाएं भी पुख्ता
दीपावली पर आतिशबाजी के कारण होने वाले किसी भी हादसे के मद्देनजर प्यारे लाल जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी विशेष तैयारियां की गई हैं। तत्काल चिकित्सा सुविधा के लिए दोनों अस्पतालों में आपातकालीन उपचार के लिए 20-20 बेड आरक्षित रखे गए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में मरीजों को तुरंत उपचार प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, निजी अस्पतालों ने भी अपनी ओर से विशेष व्यवस्थाएं की हैं।
 

सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव
अग्निशमन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे दीपावली के दौरान सुरक्षा संबंधी सावधानियों का पालन करें:
बच्चों को पटाखों से दूर रखें और प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें।
शराब पीकर आतिशबाजी न चलाएं।
आतिशबाजी चलाते समय बिजली के तारों से सावधान रहें।
आतिशबाजी चलाते वक्त पास में पानी और रेत अवश्य रखें, ताकि आग लगने पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
आग लगने की स्थिति में तुरंत शोर मचाकर लोगों को सूचित करें।
पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर तत्काल संपर्क करें।
आग बुझाने का प्रयास करने के बजाय, सुरक्षित स्थान पर निकलने को प्राथमिकता दें।
दरवाजा बंद करके आग को फैलने से रोकने का प्रयास करें।शब्दों की अशुद्धियां दूर कर समाचार तैयार करें....
 

वर्ष 2017 के बाद पहली बार लगी हरित पटाखों की दुकानें
वर्ष 2017 के बाद शहर में जिला प्रशासन ने हरित पटाखों के उपयोग और बिक्री को मंजूरी दी है। इससे दिवाली का उत्साह और बढ़ गया है। शहर के रामलीला ग्राउंड, जिमखाना मैदान और छावनी क्षेत्र में पटाखे की दुकानें लगाई गईं है। पूरा शहर दिवाली की तैयारियों में जुटा है। घर और बाजार रोशनी से जगमगाने लगे हैं। घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दीपक और इलेक्ट्रिक झालरों से सजाया गया है। बाजारों में देर रात तक लोगों ने जमकर खरीदारी की।
 

देर रात तक खुले बाजारा
नरक चतुर्दशी पर देर रात तक बाजार खुले और लोगों ने जमकर खरीदारी की। लोगों ने पूजन सामग्री, सजावटी सामान, पुष्प, मिठाइयां, कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक सामान सहित विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी की। ग्राहकों ने विभिन्न ऑफर्स का भी लाभ उठाया। आबूलेन बाजार में फूड फेस्टिवल जारी रहा। बाजारों को लाइट की झालरों से सजाया गया। मिठाइयों की भी खूब बिक्री हुई। रेवड़ी, गजक, और तिल से बनी अन्य मिठाइयों की मांग अधिक रही। प्रीमियम मिठाइयों के साथ-साथ मिल्क केक, डोडा बर्फी, कलाकंद और रसमलाई जैसी मिठाइयां भी खूब बिकीं।

शहर में लगा जाम, आज रूट देखकर निकलें
दीपावली के मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा लागू किया गया रूट डायवर्जन प्लान छोटी दिवाली पर भी विफल साबित हुआ। रविवार को पूरे शहर में लोगों को भीषण जाम से जूझना पड़ा। बाजारों में अत्यधिक भीड़भाड़ के कारण मुख्य बाजार और प्रमुख चौराहों पर दिनभर जाम के हालात रखे। सोमवार को दिवाली पर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। जाम से बचने के लिए रूट देखकर निकलें।
धनतेरस के बाद छोटी दिवाली के अवसर पर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। शहर के प्रमुख बाजारों के साथ-साथ मुख्य मार्गों पर भी लोगों को लंबा जाम मिला। आबूलेन और बेगमपुल जैसे इलाकों में भीषण जाम की स्थिति देखी गई। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
दिल्ली रोड पर केसर गंज, रेलवे रोड चौराहा, फुटबाल चौक, शारदा रोड, ट्रांसपोर्टनगर गेट और भूमिया का पुल जैसे स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। इसी तरह, गढ़ रोड पर बच्चा पार्क, हापुड़ अड्डा, गांधी आश्रम चौराहा और तेजगढ़ी चौराहा पर भी दिनभर जाम लगा रहा। 
खैरनगर, लाला का बाजार, वैली बाजार और कोटला बाजार में भी जाम की समस्या बनी रही। हापुड़ अड्डे से लेकर एल ब्लॉक शास्त्रीनगर तक की सड़क पर भी जाम की स्थिति गंभीर थी। भगत सिंह मार्केट में भी भीड़ के कारण यातायात बाधित रहा।
एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि बाजारों में भीड़ होने के कारण वाहनों के संचालन की गति धीमी रही। इसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। पुलिसकर्मियों ने कहीं भी अधिक देर तक जाम नहीं लगने दिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed