{"_id":"68f47f39ce89b6e9ba0b09de","slug":"up-administration-gives-green-signal-to-the-sale-of-green-firecrackers-in-meerut-three-traders-get-license-2025-10-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मेरठ में ग्रीन पटाखों की बिक्री को प्रशासन की हरी झंडी, तीन व्यापारियों को मिला लाइसेंस, यहां से खरीदें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मेरठ में ग्रीन पटाखों की बिक्री को प्रशासन की हरी झंडी, तीन व्यापारियों को मिला लाइसेंस, यहां से खरीदें
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 19 Oct 2025 11:33 AM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: जिला प्रशासन ने कुलदीप सिंघल समेत तीन व्यापारियों को जिमखाना मैदान में पटाखे बेचने की अनुमति दी है। यहां फायर ब्रिगेड समेत अन्य सुरक्षा मानकों को पूरा किया जाएगा।

आतिशबाजी। सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
जिला प्रशासन ने शहर में ग्रीन पटाखों के उपयोग और बिक्री को मंजूरी दे दी है। पर्यावरण के अनुकूल माने जाने वाले इन पटाखों को चलाने के लिए सख्त दिशा-निर्देशों के साथ तीन व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए गए हैं। इस फैसले से जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया गया है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय व्यापारियों को भी राहत मिली है।

Trending Videos
ग्रीन पटाखों का महत्व और बिक्री के लिए दिशा-निर्देश
ग्रीन पटाखों को पर्यावरण के लिए कम हानिकारक माना जाता है, क्योंकि ये पारंपरिक पटाखों की तुलना में कम धुआं और प्रदूषण फैलाते हैं। प्रशासन ने इन पटाखों की बिक्री के लिए सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। लाइसेंस प्राप्त व्यापारियों को अपनी दुकानों के आसपास अग्निशमन यंत्र, पानी की व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
ग्रीन पटाखों को पर्यावरण के लिए कम हानिकारक माना जाता है, क्योंकि ये पारंपरिक पटाखों की तुलना में कम धुआं और प्रदूषण फैलाते हैं। प्रशासन ने इन पटाखों की बिक्री के लिए सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। लाइसेंस प्राप्त व्यापारियों को अपनी दुकानों के आसपास अग्निशमन यंत्र, पानी की व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन द्वारा कुलदीप सिंघल सहित तीन व्यापारियों को ग्रीन पटाखों की बिक्री का लाइसेंस दिया गया है। पटाखों की दुकानों के लिए जिमखाना मैदान और नैंसी रेस्टोरेंट के पास स्थानों को चिन्हित किया है। यह सुनिश्चित करेगा कि पटाखों की बिक्री एक नियंत्रित और सुरक्षित वातावरण में हो, जिससे आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा या खतरा न हो।
ये भी देखें...
सेंट्रल मार्केट: गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हुए व्यापारी, अधिकारियों की भी तलाश, इस केस में अब तक ये हुआ
ये भी देखें...
सेंट्रल मार्केट: गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हुए व्यापारी, अधिकारियों की भी तलाश, इस केस में अब तक ये हुआ