{"_id":"68f5cd8adeb85a6d1a0e6680","slug":"meerut-grandmother-died-in-the-morning-young-man-lost-his-life-in-a-road-accident-in-the-evening-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: सुबह दादी की मौत, शाम को सड़क हादसे में युवक की जान गई, परिवार पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: सुबह दादी की मौत, शाम को सड़क हादसे में युवक की जान गई, परिवार पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 20 Oct 2025 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार
कुराली गांव में चरणवती की मौत हो गई। अंतिम संस्कार के बाद राहुल किसी काम से जा रहा था। बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। राहुल को अस्पताल भेजा गया, रास्ते में उसकी मौत हो गई।

राहुल की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जानीखुर्द के गांव कुराली में रविवार सुबह चरणवती (70) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दादी के अंतिम संस्कार के बाद राहुल (24) की टिमकिया गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। एक दिन में दादी-पोते की मौत से परिवार में गम का माहौल है।

Trending Videos
गांव कुराली निवासी राहुल उर्फ कल्लू पुत्र देवेंद्र की दादी चरणवती का दिल का दौरा पड़ने से रविवार सुबह मौत हो गई थी। दादी के अंतिम संस्कार के बाद शाम के समय पोता राहुल किसी काम से बाइक से रघुनाथपुर जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ-बागपत मार्ग पर गांव टिमकिया गांव के पास सामने से आ रहे एक वाहन से बचने के प्रयास में राहुल बाइक से नियंत्रण खो बैठा। बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहुल को पुलिस उपचार के लिए अस्पताल ले गई लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि हादसे के दौरान उसने हेलमेट नहीं लगाया था। सीओ सरधना आशुतोष कुमार का कहना है कि पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। राहुल प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था। वह दो भाइयों में छोटा था।