{"_id":"68f47c729f6cc885b9099b67","slug":"meerut-new-wife-orchestrated-theft-at-businessman-s-house-to-save-brother-s-life-four-arrested-2025-10-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: नई पत्नी ने करा दी व्यापारी के घर 30 लाख की चोरी, भाई की जान बचाने के लिए की वारदात, फिल्मी है कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: नई पत्नी ने करा दी व्यापारी के घर 30 लाख की चोरी, भाई की जान बचाने के लिए की वारदात, फिल्मी है कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 19 Oct 2025 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार
महावीर जी नगर में कपड़ा व्यापारी के घर हुई 30 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। भाई को किडनी की बीमारी थी। इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी, इसलिए व्यापारी की पत्नी ने ही साजिश रची थी।

गिरफ्तार व्यापारी की पत्नी, सास, साला और साले का साला।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टीपी नगर के महावीर जी नगर में कपड़ा व्यापारी के घर 30 लाख की चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। घर में चोरी करने वाला पीड़ित के साले का साला निकला और चोरी की साजिश पत्नी ने की थी। पुलिस ने चोरी के आरोप में पीड़ित की पत्नी, सास, साला और साले का साला गिरफ्तार किया है। कपड़ा व्यापारी के साले को किडनी की बीमारी है और उसके इलाज के लिए मोटी रकम की जरूरत थी। इसलिए व्यापारी की पत्नी ने ही अपने भाई की जान बचाने के लिए चोरी की साजिश मां, भाई और भाई के साले के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने 25 लाख के जेवरात, नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया है।

Trending Videos
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि महावीरजी नगर में कपड़ा व्यापारी पीयूष मित्तल के घर 30 लाख की चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में चौंकाने वाले मामला सामने आया। चोरी व्यापारी के साले रवि बंसल के साले दीपक मित्तल ने की थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ तो उसने सनसनीखेज खुलासा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीपक ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा रवि बंसल को किडनी की बीमारी है, लेकिन रुपये न होने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा था। रवि की बहन पूजा ने कुछ महीने पहले ही कपड़ा व्यापारी से दूसरी शादी की थी। जबकि व्यापारी की यह तीसरी शादी थी। इलाज के लिए रुपयों की जरूरत थी, लेकिन कोई प्रबंध नहीं हो पा रहा था। परेशान होने के बाद रवि की बहन पूजा ने अपने पति के पास जेवर और नकदी की जानकारी दी। उसी ने घर में चोरी कराने की साजिश रची थी।
एसपी सिटी ने बताया कि कपड़ा व्यापारी की पत्नी पूजा, सास अनीता, साला रवि और गौतमबुद्धनगर के सादोंपुर की झाल निवासी रवि का साला दीपक मित्तल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए हैं। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि घर की हालत सही न होने और भाई रवि की किडनी खराब होने के चलते पूजा ने छह महीने पहले पीयूष के साथ शादी की थी। आरोपियों को जेल भेजा गया है।
पूजा ने बनाई थी योजना
पूजा ने साजिश की और आरोपियों को बताया था कि वे 15 अक्तूबर को खरीदारी के लिए दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक मॉल में जाएंगे। उसी समय चोरी की जाए। दोपहर बाद रवि का साला दीपक आया और 5 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पूजा ने उसे नकदी-जेवर के बारे में जानकारी दे रखी थी और ताला भी खुला छोड़ा था। इसमें 25 लाख के जेवर और बाकी नकदी समेत अन्य सामान था।
पूजा ने साजिश की और आरोपियों को बताया था कि वे 15 अक्तूबर को खरीदारी के लिए दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक मॉल में जाएंगे। उसी समय चोरी की जाए। दोपहर बाद रवि का साला दीपक आया और 5 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पूजा ने उसे नकदी-जेवर के बारे में जानकारी दे रखी थी और ताला भी खुला छोड़ा था। इसमें 25 लाख के जेवर और बाकी नकदी समेत अन्य सामान था।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
दिल्ली मयूर विहार से रवि बंसल अपने साले दीपक मित्तल के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर टीपी नगर पहुंचा। जहां से दीपक ई-रिक्शा से महावीर जी नगर पहुंचा। दीपक घर में घुसा और 50 हजार रुपये नकद व घर के लॉकर से जेवर लेकर ई-रिक्शा से रिठानी मेट्रो स्टेशन पहुंचा। वहां से रवि और दीपक कार में सवार होकर वापस मयूर विहार दिल्ली चले गए। रास्ते में दीपक ने अपने पहने कपड़ों को भी कार में बदल लिया था। इसके बाद कपड़े के बैग को रास्ते में फेंक दिए।
दिल्ली मयूर विहार से रवि बंसल अपने साले दीपक मित्तल के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर टीपी नगर पहुंचा। जहां से दीपक ई-रिक्शा से महावीर जी नगर पहुंचा। दीपक घर में घुसा और 50 हजार रुपये नकद व घर के लॉकर से जेवर लेकर ई-रिक्शा से रिठानी मेट्रो स्टेशन पहुंचा। वहां से रवि और दीपक कार में सवार होकर वापस मयूर विहार दिल्ली चले गए। रास्ते में दीपक ने अपने पहने कपड़ों को भी कार में बदल लिया था। इसके बाद कपड़े के बैग को रास्ते में फेंक दिए।