{"_id":"68c9a6957ad3ea83700774b7","slug":"meerut-husband-made-his-wife-bald-by-tying-her-hands-and-legs-mother-in-law-also-punished-her-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: पति ने पत्नी के हाथ-पैर बांधकर कर दिया गंजा, सास ने भी दिया साथ, वजह जानकर रह जाएंगे दंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: पति ने पत्नी के हाथ-पैर बांधकर कर दिया गंजा, सास ने भी दिया साथ, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
सार
मेडिकल थाना क्षेत्र की कॉलोनी में अवैध संबंध में शक में ससुरालियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पति और सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश की जा रही है।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अवैध संबंध के शक में पति ने मां के साथ मिलकर पत्नी के हाथ-पैर बांधे। इसके बाद सिर के बाल काटकर उसे गंजा कर दिया। उसे बुरी तरह पीटा गया। मेडिकल थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में यह घटना हुई। पीड़ित युवती की सूचना पर मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे। उन्होंने पति और सास के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
मेडिकल थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती ने बताया कि उसकी शादी शहजाद उर्फ गौरव के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से शहजाद उसे कभी दहेज के लिए तो कभी नशे के चलते पीटता था। सास भी बेटे का साथ देती थी। काफी समय से वह उनका उत्पीड़न झेलती रही। युवती का कहना है कि उसने काफी सफाई दी, लेकिन पति नहीं माना। वह मारपीट करता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला के मुताबिक गत 14 सितंबर को पति ने अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए उसे बेरहमी से पीटा। फिर एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद पति और सास कमरे में आए। उन्होंने उसके हाथ पैर बांधकर सिर के बाल काट दिए। उसे गंजा कर दिया गया। उसके शोर मचाने पर ही उन्होंने उसे छोड़ा। किसी तरह युवती ने मायके में सूचना दी तो परिजन पहुंचे। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता कर मारपीट का प्रयास किया। इसके बाद आरोपी घर का ताला लगाकर भाग गए।
युवती को लेकर परिजन मेडिकल थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। युवती के बहनोई ने पति शहजाद और सास रानी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पति व सास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच करने और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी देखें...
Meerut: कृषि विवि की कैंटीन के बाहर बॉयफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड में मारपीट व फायरिंग, देखती रही बेबस प्रेमिका
ये भी देखें...
Meerut: कृषि विवि की कैंटीन के बाहर बॉयफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड में मारपीट व फायरिंग, देखती रही बेबस प्रेमिका