सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Nepali servant Laxman arrested for looting 80 lakhs in builder house

Meerut: बिल्डर की कोठी में 80 लाख की लूट को अंजाम देने वाला नेपाली नौकर लक्ष्मण गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Tue, 20 Dec 2022 02:30 PM IST
विज्ञापन
Meerut: Nepali servant Laxman arrested for looting 80 lakhs in builder house
नेपाली नौकर लक्ष्मण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
तीन सप्ताह पूर्व कमला नगर में बिल्डर प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी की कोठी में हुई लूट के मामले में एसटीएफ ने आरोपी लक्ष्मण को पुणे से गिरफ्तार किया है। उसे लेकर पुलिस मुंबई में कई व्यापारियों के यहां दबिश दे रही है। उसकी निशानदेही पर काफी माल भी बरामद किया गया है। वहीं, आरोपी लालभुल उर्फ रामभुल के भाई नरी उर्फ नरेश को पुलिस मुंबई से मेरठ ले आई है। तीनों आरोपी लगातार संपर्क में थे।
loader
Trending Videos


एसटीएफ टीम ने बरेली से आरोपी को गिरफ्तारी होनी बताई है। वह लुधियाना से अंबाला होते बस से  नेपाल जा रहा था। बेची गई चोरी की ज्वैलरी का हिस्सा लेने पकड़ा गया आरोपी, घटना का मास्टर माइंड निकला  सुरेंद्र कटूवाल उर्फ विलकीट, पूर्व पार्षद पिंकी गुप्ता के घर 20 नवंबर को लक्ष्मण, लालभूल, सुरेंद्र कटुवाल उर्फ विलकीट और बल बहादुर ने दिया था करीब अस्सी लाख की चोरी की वारदात को अंजाम, एसटीएफ टीम ने पकड़े गए आरोपी के पास से एक गले का हार, पांच सिक्के, नेपाली नागरिक प्रमाण पत्र, 10 रुपए का नेपाली नोट, 3015 रुपए की भारतीय करेंसी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

यह भी पढ़ें: MEERUT: पश्चिमी यूपी में घने कोहरे ने बढ़ाई ठंड, जनजीवन प्रभावित, अगले दो दिन और सताएगी सर्दी

 

20 नवंबर को टीपी नगर थाने के पास कमला नगर में बिल्डर प्रदीप गुप्ता की कोठी में नेपाली नौकर बल बहादुर ने गार्ड मनोज को नशीला पदार्थ देकर लूटपाट की थी। बल बहादुर अपने साथी लालभुल और लक्ष्मण के साथ करोड़ों रुपये का सामान लेकर फरार हो गया था। 21 दिन से लगातार मेरठ पुलिस और एसटीएफ तीनों आरोपियों की तलाश में लगी थी।

 

नेपाल तक आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस टीम गई। सात दिन बाद खाली हाथ लौट आई। एक सप्ताह पहले एसटीएफ मेरठ और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी लक्ष्मण को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह मुंबई पुलिस की कस्टडी से भाग गया था। वह पुणे में बहनोई के पास रह रहा था।

यह भी पढ़ें:Meerut: आरआरटीएस कॉरिडोर के भूमिगत सेक्शन सहित एलिविटेड सेक्शन में भी निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार

हालांकि एसएसपी मुख्य आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार किए जाने से इन्कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि मुख्य आरोपी लक्ष्मण के बहनोई को पकड़ा गया है, उसका नाम भी लक्ष्मण ही है। वहीं, पूछताछ में आरोपी नरेश बार-बार बयान बदल रहा है। पुलिस का दावा है कि मेरठ से लूटपाट करने के बाद तीनों आरोपियों से नरेश की बात हुई है। लूट का सामान कहां रखा गया है। यह बात नरेश को मालूम हो सकती है। वहीं, लक्ष्मण की पत्नी व भाई से भी पुलिस की पूछताछ जारी है।

लालभुल और बल बहादुर की भी घेराबंदी
बिल्डर प्रदीप गुप्ता के घर चोरी करने वाले नेपाली लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम 10 दिन से पुणे और मुंबई में डेरा डाले हुए है। आरोपियों की लोकेशन कभी पुणे तो मुंबई में मिल रही थी। लालभुल और बल बहादुर की लोकेशन फिर से मुंबई में मिल रही है। एक टीम फिर मुंबई के लिए रवाना होगी। एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि आरोपियों को शरण देने वालों को भी जेल भेजा जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed