{"_id":"62821da77fe1c860a93e6bfd","slug":"national-dengue-day-today-be-careful-mosquitoes-can-make-you-sick-take-precautions","type":"story","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रीय डेंगू दिवस आज: रहें सावधान! मच्छरों का वार, कर सकता है बीमार, ये बरतें सावधानियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राष्ट्रीय डेंगू दिवस आज: रहें सावधान! मच्छरों का वार, कर सकता है बीमार, ये बरतें सावधानियां
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Mon, 16 May 2022 03:17 PM IST
विज्ञापन
सार
डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। मादा एडीज एक दिन में 70 से 80 लोगों को काट सकती है। मच्छरों से बचाव के लिए उपाय करने बेहद जरूरी हैं।

डेंगू
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कोरोना भले ही कम हो गया है, लेकिन आने वाले दिनों में मच्छर जनित रोगों का खतरा बढ़ जाएगा। जिस तरह से मच्छर फैल रहे हैं इससे आने वाले दिनों में बीमारियां बढ़ने का अंदेशा है। दरअसल, मच्छर कई तरह के रोगों के वाहक हैं। पिछले साल डेंगू के अब तक के सबसे ज्यादा मरीज मिले थे। जिले में इतने मरीज इससे पहले पिछले पांच सालों में भी नहीं मिले थे। लोगों डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है।

Trending Videos
मादा मच्छर दिन में 70-80 लोगों को बना सकती है निशाना
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि अलग-अलग इलाकों में मच्छरों की अलग-अलग प्रजातियां हैं। ये कई तरह के वायरस और पैरासाइट के जरिये विभिन्न बीमारियां फैलाते हैं। मच्छर बहुत तेजी से बढ़ते और काटते हैं, इसलिए खतरनाक हैं। मादा मच्छर की उम्र नर के मुकाबले ज्यादा होती है। मादा एडीज एक बार में 50 से 100 अंडे देती है। यह एक दिन में 70 से 80 लोगों को काट सकती है। मच्छरों की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: UP: मेरठ का प्रसिद्ध अप्सरा सिनेमा हुआ खत्म, तोड़ी जा रही इमारत, अभिनेता पृथ्वीराज कपूर भी यहां करते थे थिएटर
डेंगू का हाल
वर्ष 2016 2017 2018 2019 2020 2021
डेंगू 195 660 202 215 35 1668
यह बरतें सावधानियां
- घर और आसपास साफ पानी जमा न होने दें
- कूलर व पानी की टंकी सप्ताह में एक बार खाली करके उसे सुखा कर दोबारा प्रयोग करें
- शरीर के अधिकांश भाग को ढकने वाले कपड़े पहनें
- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
- दिन छिपने के समय खिड़की और दरवाजे बंद रखें
- बुुखार आने पर डेंगू के लिए खून की जांच कराएं
- पॉजिटिव घोषित होने पर चिकित्सक की देखरेख में उपचार लें