Meerut: मरीज को भर्ती न करने का आरोप, मेडिकल कॉलेज के पार्क में पिता ने बेटे को फीडिंग ट्यूब से पिलाया दूध
मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती को लेकर विवाद सामने आया है। वायरल वीडियो में एक पिता अपने 26 वर्षीय बेटे को अस्पताल परिसर में फीडिंग ट्यूब से दूध पिलाता दिख रहा है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने सोमवार को आने की बात कही। वहीं मेडिकल प्रशासन ने आरोप गलत बताया है।
विस्तार
मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बुधवार दोपहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खरखौदा निवासी कैलाश अपने 26 वर्षीय बेटे प्रिंस को अस्पताल पार्क में फीडिंग ट्यूब के जरिए दूध पिलाते नज़र आए। कैलाश का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने प्रिंस को भर्ती करने से मना कर दिया और कहा कि सोमवार को आएं, तब भर्ती करने और बाकी जांचें करने की बात होगी।
यह भी पढ़ें: सफाई व्यवस्था पर सवाल?: मेरठ के जिला अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट खा रहे कुत्ते, संक्रमण की बढ़ी आशंका
कैलाश ने बताया कि प्रिंस डेढ़ साल पहले चेन्नई में नौकरी करता था। इसी दौरान किसी ने उसे कुछ ऐसा पिला दिया जिससे उसका गला खराब हो गया। वह सामान्य रूप से खाना नहीं खा पाता।
पहले उसका इलाज एम्स में चला, फिर हापुड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हापुड़ से उसे 1 नवंबर को एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। परिवार बुधवार को मेडिकल पहुंचा लेकिन उनका दावा है कि डॉक्टरों ने तुरंत भर्ती नहीं किया।
मेडिकल प्रशासन का जवाब
मेडिकल कॉलेज के प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज राज ने भर्ती न करने के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि मरीज को चिकित्सक टीम ने देखा है और एंडोस्कॉपी जांच भी कराई गई है। सोमवार को कुछ और जांच होनी है। भर्ती करने से मना करने की कोई बात नहीं हुई। संभवतः परिजन स्वयं मरीज को घर ले गए होंगे।