{"_id":"6972181247f89520f5083011","slug":"police-detained-farmers-going-to-meet-cm-meerut-news-c-73-1-mtd1001-106096-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: सीएम से मिलने जा रहे किसानों को पुलिस ने किया नजरबंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: सीएम से मिलने जा रहे किसानों को पुलिस ने किया नजरबंद
विज्ञापन
कैप्टन सुभाष के आवास पर नजर बंद किए गए किसानों की फोटो
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बहसूमा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम मेरठ के सलावा में जा रहे किसानों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त निवासी किसान कैप्टन सुभाष के घेर में हाउस अरेस्ट कर लिया। किसानों को कार्यक्रम में नहीं जाने दिया गया।
किसानों का कहना है कि एनएच 119 में अधिग्रहित की गई माजरा राजूपुर, गांव फतेहपुर हंसापुर, मोड़ कला तथा मोहम्मदपुर शकिस्त के किसानों को दूसरे किसानों को दिए गए मुआवजे के बराबर मुआवजा नहीं दिया गया है। करीब सात किलोमीटर दूरी के भूमि के एक टुकड़े पर निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। उक्त चारों गांव के किसान मुआवजा बढ़ाने को लेकर वह धरना-प्रदर्शन से लेकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन सरकार उनको बढ़ा मुआवजा नहीं दे रही है। इस कारण उक्त चारों गांवों के किसानों ने अभी तक एनएचएआई को कब्जा भी नहीं दिया।
जिला प्रशासन और एनएचएआई परियोजना निदेशक मेरठ द्वारा किए समझौते में हमारा कृषि भूमि का मूल्य 540 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया। लेकिन आठ माह बीतने के बाद भी प्रशासन और एनएचएआई ने यह समझौता लागू नहीं किया। पुलिस ने कैप्टन सुभाष के आवास पर रात को ही नजरबंद कर लिया था। यहां मौके पर प्रवेश जैनर, कपिल चहल, सुभाषचंद, नरेंद्र चाहल, प्रवेश अहलावत, पिंटू देशवाल, राजीव जैनर, मुखिया, राजकुमार, बबलू, दिनेश कुमार रहे।
Trending Videos
बहसूमा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम मेरठ के सलावा में जा रहे किसानों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त निवासी किसान कैप्टन सुभाष के घेर में हाउस अरेस्ट कर लिया। किसानों को कार्यक्रम में नहीं जाने दिया गया।
किसानों का कहना है कि एनएच 119 में अधिग्रहित की गई माजरा राजूपुर, गांव फतेहपुर हंसापुर, मोड़ कला तथा मोहम्मदपुर शकिस्त के किसानों को दूसरे किसानों को दिए गए मुआवजे के बराबर मुआवजा नहीं दिया गया है। करीब सात किलोमीटर दूरी के भूमि के एक टुकड़े पर निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। उक्त चारों गांव के किसान मुआवजा बढ़ाने को लेकर वह धरना-प्रदर्शन से लेकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन सरकार उनको बढ़ा मुआवजा नहीं दे रही है। इस कारण उक्त चारों गांवों के किसानों ने अभी तक एनएचएआई को कब्जा भी नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला प्रशासन और एनएचएआई परियोजना निदेशक मेरठ द्वारा किए समझौते में हमारा कृषि भूमि का मूल्य 540 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया। लेकिन आठ माह बीतने के बाद भी प्रशासन और एनएचएआई ने यह समझौता लागू नहीं किया। पुलिस ने कैप्टन सुभाष के आवास पर रात को ही नजरबंद कर लिया था। यहां मौके पर प्रवेश जैनर, कपिल चहल, सुभाषचंद, नरेंद्र चाहल, प्रवेश अहलावत, पिंटू देशवाल, राजीव जैनर, मुखिया, राजकुमार, बबलू, दिनेश कुमार रहे।
